scriptपटवारी ने की गलती, मौका व नक्शे में मिला अंतर | Patwari made a mistake, difference between chance and map | Patrika News

पटवारी ने की गलती, मौका व नक्शे में मिला अंतर

locationबस्सीPublished: Feb 19, 2020 11:49:22 pm

Submitted by:

Surendra

भुरानपुरा ग्राम पंचायत का है मामला
नायब तहसीलदार ने लिया जायजा

पटवारी ने की गलती, मौके व नक्शे में मिला अंतर

पटवारी ने की गलती, मौके व नक्शे में मिला अंतर

गठवाड़ी. जमवारामगढ़ उपखण्ड की भुरानपुरा ग्राम पंचायत में जिला कलक्टर द्वारा रावपुरा गांव में आवंटित की गई आबादी भूमि की जगह चारणवास गज्जाजी में परिवर्तित की गई भूमि का बुधवार को जमवारामगढ़ नायब तहसीलदार ने जायजा लिया। इस दौरान चारणवास गज्जाजी गांव में खसरा नम्बर 65 में परिवर्तित की गई चरागाह की भूमि में खसरा नम्बर 64 के नक्शे के हिसाब से मौका मिला। हालांकि नायब तहसीलदार मीणा ने मौके पर ही इसे पटवारी की गलती बताते हुए इसके लिए उच्च अधिकारियों को लिखने की बात कही। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभूदयाल गुर्जर, गिरदावर श्रवणलाल मीणा, पटवारी सहित लोग मौजूद थे।
यह है मामला

ग्रामीणों ने बताया कि भुरानपुरा पंचायत प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार करवा चारणवास गज्जाजी गांव में गैर मुमकिन पहाड़ी भूमि को आबादी भूमि की क्षतिपूर्ति के लिए चरागाह में बदल दिया। इसके बदले में रावपुरा गांव में चरागाह भूमि आबादी में परिवर्तित कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि चारणवास गांव में सिवाय चक से चरागाह में बदली गई भूमि पर आबादी बसी हुई है।
ग्रामीणों की शिकायत के बाद मौके पर गया था। जहां परिवर्तित की गई भूमि के नक्शे में अंतर मिला है। यह पटवारी से गलती हो गई। इसके लिए उच्च अधिकारियों को लिखेंगे।

राजेन्द्र मीणा, नायब तहसीलदार, जमवारामगढ़
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो