बस्सी

शाहपुरा में गैस सिलेण्डर में विस्फोट, दर्दनाक हादसे की तस्वीरे देख कांप जाएगी रूह

7 Photos
Published: March 24, 2018 08:50:12 pm
1/7

शाहपुरा (जयपुर)। शाहपुरा में ट्रांसफार्मर फटने से मरने वालों के परिजनों के आंसू अभी थमे भी नहीं थे, कि अब एक और बड़ा हादसा हो गया। शाहपुरा में एक फैक्ट्री एरिया का है, जहां एक दुकान के बेसमेंट में गैस सिलेंडर में रिसाव से सात जने गंभीर झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसे सातों जनों को जयपुर एसएमएस अस्पताल में रैफर किया गया। जहां अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर झुलसे तीन जनों ने दम तोड़ दिया, शेष चार पीडि़तों की हालात गंभीर बताई जा रही है।

2/7

यहा हुआ हादसा— हुआ यूं कि जयपुर जिले के शाहपुरा औधोगिक क्षेत्र में शनिवार दोपहर ऐसा हादसा हुआ कि देखने वालों के होश उड गए। हुआ यूं कि शनिवार दोपहर ढाई बजे सिलेण्डर में रिसाव से अचानक हुए विस्फोट की चपेट में आए करीब 7 श्रमिक गंभीर से झुलस गए। सभी लोग औधोगिक क्षेत्र में एक किराए के भवन के बेसमेंट में रह रहे थे। दोपहर करीब 2.30 बजे खाना बनाने भवन के बेसमेंट में गए तो अचानक जोरदार धमाके के साथ विस्फोट हो गया। सभी श्रमिक बुरी तरह से झुलस गए।

3/7

जहां जयपुर एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर झुलसे तीन जनों ने दम तोड़ दिया, शेष चार पीडि़तों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर झुलसे चारों का बर्न वार्ड में उपचार किया जा रहा है। अस्पताल प्रवक्ता डॉ. एसएस यादव ने बताया कि कमलेश निवासी बिहार, उपेन्द्र निवासी यूपी और उमेश निवासी बिहार की मौत हो गई। शेष चार 55 से 90 फीसदी झुलसे हुए हैं।

4/7

चिकित्सकों के अनुसार चार जनों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इधर हादसे में झुलसे पीडि़तों के हाल जानने के लिए शाहपुरा से विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह और चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ पहुंचे। चिकित्सा मंत्री ने घायलों के नि:शुल्क इलाज करने के निर्देश दिए।

5/7

इन्होंने तोड़ा दम -----
1. कमलेश निवासी बिहार
2. उपेन्द्र निवासी यूपी
3. उमेश निवासी बिहार----
इन चार जनों की हालत गंभीर ---
-रणजीत पुत्र बिखानी 70 प्रतिशत निवासी बिहार
-वाजिद पुत्र अकील 60 प्रतिशत निवासी बिहार
-रमेश पुत्र रामजी पासवान 75 प्रतिशत निवासी यूपी
-दिनेश पुत्र बिखानी सिंह 60 प्रतिशत निवासी बिहार

6/7

घायलों को भवन से बाहर निकाला धमाके की आवाज से औधोगिक क्षेत्र से दौड़कर पहुंचे लोगों ने पुलिस की सहायता से झुलसी हालत में लोगों को भवन से बाहर निकाला और कस्बे के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सभी को जयपुर रैफर कर दिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शाहपुरा डीएसपी भागचंद मीणा के साथ विराटनगर थाना प्रभारी भरत महर, मनोहरपुर थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार और शाहपुरा थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह घटनास्थल पर मौजूद रहे। लोगों के मुताबिक हाईवे पर खेमजी मोटर्स पर ट्रक बॉडी का कार्य करते थे और सभी यूपी और बिहार के निवासी है।

7/7

खातोलाई में हुए ट्रांसफार्मर विस्फोट हादसे की याद आई घटना ने पिछले साल शाहपुरा के खातोलाई में हुए ट्रांसफार्मर विस्फोट हादसे की याद दिला दी। धमाका इतना तेज था कि बेसमेंट के ऊपर बनी परचून की दुकान का शटर उखड़कर दूर जा गिरा। साथ ही भवन की दीवार में दरार आ गई। दुकान में रखा सामान भी बाहर आ गिरा। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि अचानक जोरदार धमाके से काफी देर तक उनके कानों से गूंज नहीं जा सकी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.