National Constitution Day-संस्कृति को संजोये रखने का दिलाया संकल्प
राष्ट्रीय संविधान दिवस प्रस्तावना का किया वाचन, राष्ट्रीय नैतिक मूल्यों के साथ-साथ अपनी संस्कृति को संजोये रखने का लिया संकल्प

दूदू। कस्बा सहित आसपास के गंावों में गुरुवार को राष्ट्रीय संविधान दिवस की प्रस्तावना का वाचन कर, राष्ट्रीय नैतिक मूल्यों के साथ अपनी संस्कृति को संजोये रखने का संकल्प दिलाया। दूदू डाक बंगले पर आयोजित कार्यक्रम में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए समाजसेवी महेन्द्र बैरवा ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। शिक्षाविद् धन्नालाल बैरवा ने संविधान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में अजाक के अध्यक्ष सत्यनारायण जाजोरिया, शिक्षाविद् प्रमोदकुमार नागरवाल, सहायक अभियंता विजेन्द्र परेवा, भीम आर्मी अध्यक्ष गणेश बैरवा, प्रभूदयाल रैगर, सूरजमल बैरवा, नोरतमल बैरवा, मदनलाल दायमा, गोरधन दायमा, चिंरजलाल बैरवा, दीपक बोहरा, सुभाष बोहरा, रामावतार, वाटरशेड जेइएन कैलाशचंद, बीएसपी दूदू तहसील अध्यक्ष शंकरलाल पालीवाल, हनुमान दायमा आदि मौजूद थे।
संविधान विरोधी ताकतों के खिलाफ आवाज उठाने की शपथ
दूदू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर समाजसेवी कैलाशचंद जाट व उप सरपंच अमित जोशी व दूदू पंचायत के पूर्व सरपंच हाजी डॉ. इस्तियाक अहमद के नेतृत्व में संविधान दिवस मनाया गया। मौजूद लोगों ने संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहने व संविधान विरोधी ताकतों के खिलाफ आवाज उठाने की शपथ ली।
नियमों का पालन करने का लिया संकल्प
कार्यक्रम में कैलाशचंद शर्मा, डॉ. इकबाल अहमद, इमरानखान मंसूरी, उत्तम नाहर, अब्दुल रज्जाक, हरिसिंह दीया, आसिफ लेचूर, हनीफ भाटी आदि लोग मौजूद थे। हरसौली में भी राष्ट्रीय संविधान दिवस पर लोगों ने संविधान के नियमों का पालन करने का संकल्प लिया तथा प्रस्तावना का वाचन किया गया। कार्यक्रम में उप सरपंच दामोदर प्रजापत, ग्राम विकास अधिकारी सत्यनारायण जोजारिया, समाजसेवी खेमचंद वर्मा, वार्ड पंच सुखपाल माधानी, रामधन सौराण, तेजपाल बैरवा, धापू देवी, बनवारीलाल गोब्या, चेतन सेपट, रामाकिशन पोशवाल, राजू गुर्जर, विनोद गंगवाल, रामेश्वर गुर्जर भी मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Bassi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज