पुलिस बनी फरिश्ता: आग का गोला बने कैंटर में फंसे चालक की ASI ने केबिन तोड़कर बचाई जान, ट्रेलर चालक की मौत
बस्सीPublished: Sep 22, 2023 05:47:06 pm
ट्रेलर व कैंटर में टक्कर, डीजल टैंक फटने से दहशत


पुलिस बनी फरिश्ता: आग का गोला बने कैंटर में फंसे चालक की ASI ने केबिन तोड़कर बचाई जान, ट्रेलर चालक की मौत
मनोहरपुर (शाहपुरा).राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर मनोहरपुर स्थित माधोवणी पुलिया पर बुधवार रात प्लाईवुड से भरे ट्रेलर ने आगे चल रहे कैंटर के टक्कर मार दी। जिससे केंटर व ट्रेलर में आग लग गई। इस दौरान ट्रेलर का डीजल टैंक में आग लग गई। ट्रेलर का केबिन माधोवेणी पुलिया के नीचे नदी में गिर गया। जिससे ट्रेलर चालक की मौत हो गई। हादसे में केंटर चालक घायल हो गया। कैंटर के पिछले हिस्से में आग लगने के बाद कैंटर आग का गोला बन गया। केबिन में चालक फंस गया था। मनोहरपुर थाने के एएसआई बलवान ने जान की परवाह किए बिना कैंटर के केबिन को तोड़कर नावां तहसील जिला नागौर निवासी बंशीधर को सकुशल बाहर निकाला। जिसे एंबुलेंस से निम्स अस्पताल में भर्ती कराया।