107 की रफ्तार में थी कार....
एएसआई को जिस कार ने टक्कर मारी उसकी रफ्तार करीब 107 थी। ऐसे में टक्कर के बाद रामावतार करीब 20 फीट हवा में उछलकर कार के बोनट पर आ गिरा। उसके बाद फिर सड़क पर गिरने से मौत हो गई। चालक के चालान से बचने के प्रयास में असंतुलित होने से हादसा हो गया। आरोपी चालक के साथ कार में उनका परिवार भी सवार था। पुलिस ने कार जब्त कर ली है।
एएसआई को जिस कार ने टक्कर मारी उसकी रफ्तार करीब 107 थी। ऐसे में टक्कर के बाद रामावतार करीब 20 फीट हवा में उछलकर कार के बोनट पर आ गिरा। उसके बाद फिर सड़क पर गिरने से मौत हो गई। चालक के चालान से बचने के प्रयास में असंतुलित होने से हादसा हो गया। आरोपी चालक के साथ कार में उनका परिवार भी सवार था। पुलिस ने कार जब्त कर ली है।

एएसआई रामावतार चार भाई थे। बड़ा भाई होशियार सिंह आर्मी से रिटायर्ड है। दूसरा भाई जगमाल खेती-बाड़ी करता है। छोटा भाई सूबेसिंह होंडा कंपनी में कार्यरत है। रामावतार के पुत्र मोहित व बडी बेटी मोनिका और छोटी बेटी निशा और पोता पार्थ (4) व पोती जीवी (6) है। शव देखकर परिजन फूट-फूट कर रोने लगे। पुलिसकर्मी व उन्हें ढांढस बंधाया।
2023 में था रिटायरमेंट....
मृतक एएसआई रामावतार यातायात पुलिस में तैनात था। इंटरसेप्टर पर तैनात एसआई भंवरलाल के छुट्टी जाने से एसएसआई रामवतार को तैनात किया था। रामावतार अगले साल वर्ष 2023 में सेवानिवृत होने वाले थे।
मृतक एएसआई रामावतार यातायात पुलिस में तैनात था। इंटरसेप्टर पर तैनात एसआई भंवरलाल के छुट्टी जाने से एसएसआई रामवतार को तैनात किया था। रामावतार अगले साल वर्ष 2023 में सेवानिवृत होने वाले थे।

मांडन थाना हुडिया कला तन जैतपुरा निवासी एएसआई रामावतार का शनिवार दोपहर बाद हुडिया कला जैतपुरा गांव में तिरंगे में लिपटा शव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। बेटे मोहित ने मुखाग्नि दी। पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी।
यहां पहले भी हुई थी पुलिसकर्मी की मौत....
खातोलाई पुलिया के पास गत 16 दिसंबर को ओवर स्पीड कार की टक्कर में इंटरसेप्टर में ड्यूटी पर तैनात श्रीमाधोपुर इलाके के झरी की ढाणी, तन कल्याणपुरा निवासी विरेन्द्र जाट की मौत हो चुकी है।
खातोलाई पुलिया के पास गत 16 दिसंबर को ओवर स्पीड कार की टक्कर में इंटरसेप्टर में ड्यूटी पर तैनात श्रीमाधोपुर इलाके के झरी की ढाणी, तन कल्याणपुरा निवासी विरेन्द्र जाट की मौत हो चुकी है।