ढाई सौ लोगों की आबादी को वर्षों बाद मिला रास्ता, छायी खुशी
बस्सीPublished: Aug 04, 2021 09:20:41 pm
सरपंच व ग्रामीणों ने आपसी सहमति से 250 मीटर का आम रास्ता निकाला
अब तक पगडंडी से आवागमन करते आ रहे थे लोग


ढाई सौ लोगों की आबादी को वर्षों बाद मिला रास्ता, छायी खुशी
ग्राम पंचायत कैरली के गांधीनगर की नया कुआं ढाणी का मामला
शाहपुरा। आजादी के 74 साल बाद भी क्षेत्र की एक ढाणी में निवास करने वाली ढाई सौ लोगों की आबादी रास्ते के अभाव में पगडंडी से आवागमन करती आ रही थी। ग्राम पंचायत सरपंच और ग्रामीणों की आपसी सहमति से अब ढाणी के लोगों को रास्ता मिला है। वर्षों बाद आवागमन का रास्ता मिलने से ढाणी के लोगों में खुशी छायी हुई है। यह मामला है ग्राम पंचायत कैरली के गांधीनगर की नया कुआं ढाणी का।