scriptप्रशासन के प्रयास विफल, लोगों का धरना जारी | Power cut news | Patrika News

प्रशासन के प्रयास विफल, लोगों का धरना जारी

locationबस्सीPublished: Feb 20, 2020 11:46:37 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

देर शाम तक चालू नहीं हो सकी बिजली, सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुंचे धरना स्थल

प्रशासन के प्रयास विफल, लोगों का धरना जारी

प्रशासन के प्रयास विफल, लोगों का धरना जारी

आंतेला/ विराटनगर । उपखंड कार्यालय पर ग्राम बजरंगपुरा के कालरा की ढाणी के दो पक्षों के धरने का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। मामले को लेकर गुरुवार शाम कोटपूतली अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ सतवीर यादव, शाहपुरा डीएसपी नेहा अग्रवाल, विराटनगर एसडीएम राजवीरसिंह यादव, तहसीलदार त्रिलोकचंद अग्रवाल, शाहपुरा अधिशासी अभियंता टीसी राजावत, सहायक अभियंता रमेशचंद घाघल, जेईएन सुरेश किराड, एएस आई सोहनलाल सहित मय पुलिस जाब्ते मौके पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दोनों पक्षों से वार्ता की। बाद में एक पक्ष के आवागमन के लिए पगड्ण्डी खुलवाई और दूसरे पक्ष के बिजली के तार जुड़वाए गए, लेकिन राजनैतिक दबाव के आगे निगम अधिकारियों ने देर 7 बजे तक विद्युत सप्लाई नहीं करवाई। इससे स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है। दोनों पक्ष ही धरने पर बैठे रहे।
शाम तक नहीं चालू हुई विद्युत सप्लाय
पंचायत समिति क्षेत्र की बजरंगपुरा ग्राम पंचायत की कालरा की ढाणी में चल रहा बिजली लाइन काटने के विवाद का गुरुवार को देर शाम तक कोई हल नहीं निकल सका। प्रशासन ने दोनों पक्षों से समझाइश वार्ता शुरू की। जिस पर एक पक्ष के आवागमन के लिए पगडंडी खुलवाई और दूसरे पक्ष के बिजली के तार जुड़वाए गए, लेकिन शाम ७.३० बजे तक ढाणी में बजे तक विद्युत सप्लाई चालू नहीं हो पाई। इससे स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है, हालांकि प्रशासन के आला अधिकारी दिन भर मौके पर जाकर निस्तारण करने में जुटे रहे। उधर दोनों पक्षों के लोग धरने पर बैठे रहे।
सामाजिक कार्यकर्ता भी धरने पर बैठे
बिजली लाइन को जोडऩे की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम यादव शुक्ला बास, भाजयुमो जिलाध्यक्ष उत्तर गौरव यादव के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय के सामने चल रहे धरने में तीसरे दिन पूर्व विधायक डॉ. फूलचंद भिंडा, नगरपालिका चेयरमैन रेणुका सैनी, आरती सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता जीएल यादव,भाजपा नेता जगदीश यादव रारधेश्याम यादव भी धरने पर बैठे। वक्ताओं ने कहा कि कालरा की ढाणी के लोग तीन दिन से एसडीएम कार्यालय के सामने न्याय की आस में बैठे हैं, लेकिन इनकी सुनने कोई नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि जब तक ढाणी की बिजली लाइन नहीं जोड़ी जाएगी। तब तक ग्रामीणों का धरना जारी रहेगा। उधर मामले में दूसरा पक्ष ढाणी भोगनवाली के ग्रामीण भी एसडीएम कार्यालय के सामने दूसरे धरने पर बैठे रहे। उन्होंने बताया कि करीब २ माह से से ढाणी में जाने वाला रास्ता बंद पड़ा है, जिससे हमारे सामने आने जाने की भयंकर समस्या हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो