scriptPower reduction: मोटर लगाकर खींचते पानी | Power reduction: Motor pulling water | Patrika News

Power reduction: मोटर लगाकर खींचते पानी

locationबस्सीPublished: Nov 22, 2020 10:09:26 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

पानी की आपूर्ति अनेक इलाकों में इस समय में नहीं होती है, जिससे लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा

Power reduction:  मोटर लगाकर खींचते पानी

Power reduction: मोटर लगाकर खींचते पानी

सांभरलेक। सांभर कस्बे में लम्बे अर्से से जलापूर्ति के समय विद्युत कटौती की जाती रही है, जिससे लोग सीधे नल में मोटर लगा कर पानी नहीं खींच सके, लेकिन गत लम्बे समय से जिस समय विद्युत की कटौती होती है।
उस समय जलापूर्ति नहीं होती है और कटौती तो समय पर हो जाती है, लेकिन जलापूर्ति नहीं होती है और जब जलापूर्ति होती है, उस समय विद्युत की आपूर्ति फिर से शुरू हो जाती है, जिससे लोग सीधे नल में पानी की मोटर लगाकर पानी खींच लेते है।
लोगों को काफी परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि सांभर कस्बे में प्रात:काल इन दिनों 6.30 से 7.30 बजे तक और सांयकाल 4.45 से 5.45 तक विद्युत कटौती का समय निर्धारित है, लेकिन पानी की आपूर्ति अनेक इलाकों में इस समय में नहीं होती है, जिससे लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कटौती के समय जलापूर्ति की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत तो उक्त समय के मध्य ही कटती है, लेकिन जलापूर्ति इस समय नहीं होने से लोगों को पूरा पानी ही नहीं मिल पाता है। इस मामले में ग्रामीणों ने उपजिला कलक्टर व जलदाय विभाग के सहायक अभियंता से मांग की है कि जिस समय विद्युत कटौती हो उसी समय जलापूर्ति भी कराई जाए जिससे लोगों पूरा पानी मिल सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो