Prana-Pratishthan : कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धा
शनि देव मंदिर में सोमवार को पांच दिवसीय नव ग्रह मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरुआत हुई

आंतेला। ग्राम लुहाकना कला के नवनिर्मित शनि देव मंदिर में सोमवार को कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय मूर्ति-प्राण-प्रतिष्ठा समारोह शुरू हुआ। कलश यात्रा में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा।
सुबह सवा 10 बजे पंडित कपिलेश शाास्त्री ने कलशों की विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। इसके बाद 251 महिलाएं पंच पल्लवों में सुसज्जित कलश को सिर पर धारण करके गाजे-बाजे के साथ सीताराम मंदिर से रवाना हुई।
सुख समृद्धि की कामना
यात्रा गांव के मुख्य बाजार सहित विभिन्न मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। इस बीच कई जगह ग्रामीणों ने कलश यात्रा का स्वागत किया और पुष्प बरसाए। इस दौरान महिलाओं ने यज्ञ मंडप में धोक लगाकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर बिग्रेडियर जयपान सिंह, रामसिंह शेखावत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र मीणा, रणवीर सिंह, रामलाल स्वामी, दशरथ सिंह, किसान संघ तहसील मंत्री भगवत सिंह सहित आसपास के कई श्रद्धालु मौजूद थे।
12 जनवरी को मण्डलाचार्य
आयोजकों ने बताया कि यहां 12 जनवरी को मण्डलाचार्य, ग्रह शान्ति, 13 जनवरी को देवाधिवासन, 14 जनवरी को महा स्नान देवन्यास, 15 जनवरी को नगर भ्रमण एवं हवन की पूर्णाहुति और नव ग्रह मूर्ति-प्राण प्रतिष्ठा के साथ श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Bassi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज