scriptलोक लाज व भ्रम हो रहा दूर, नसबंदी के लिए आगे आ रहे पुरुष | Public shame and confusion are far away, men coming forward for steril | Patrika News

लोक लाज व भ्रम हो रहा दूर, नसबंदी के लिए आगे आ रहे पुरुष

locationबस्सीPublished: Feb 08, 2020 03:12:52 pm

Submitted by:

Satya

जागरुकता से आने लगे बेहतर परिणाम
 

लोक लाज व भ्रम हो रहा दूर, नसबंदी के लिए आगे आ रहे पुरुष

shahpura


शाहपुरा।
शाहपुरा ब्लॉक में पुरुष नसबंदी कराने का मिथक अब टूटने लगा है। पहले जहां लोक लाज एवं भ्रम के कारण पुरुष नसबंदी से परहेज करते थे। महिलाओं को ही नसबंदी के लिए आगे किया जाता था। वहीं अब पुरुष नसबंदी के लिए आगे आ रहे है।
गत साल शाहपुरा ब्लॉक में वर्षभर में 14 पुरुषों ने नसबंदी करवाई। वहीं इस साल 1 जनवरी से 1 फरवरी तक 5 पुरुष नसबंदी करवा चुके है। जबकि इससे पहले वर्ष 2016 और 2017 में पुरुष नसबंदी का आंकड़ा शून्य रहा है।
इस साल की शुरूआत से ही पुरुष नसबंदी में बेहतर परिणाम आने से जिले में शाहपुरा ब्लॉक की बेहतर स्थिति होगी। ब्लॉक ने दो साल से महिला नसबंदी का लक्ष्य भी शत फीसदी अर्जित किया है।
जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चिकित्सा विभाग के मिशन परिवार कल्याण के माध्यम से हर माह तीसरे बुधवार को शिविर आयोजित किया जाता है। जिसमें विशेष रुप से पुरूष नसबंदी शिविर लगाकर ऑपरेशन किए जा रहे है।
जबकि महिला व पुरुष की नसबंदी के लिए शाहपुरा कस्बे के राजकीय अस्पताल में हर माह की 10 व 26 और मनोहरपुर में 15 और 30 तारीख को शिविर लगाया जा रहा है। इसके अलावा अमरसर में हर माह की 3 और 18 तारीख शिविर लगता है।
खुशहाल परिवार कार्यक्रम के तहत एलएचवी, आशा सहयोगिनी, एएनएम व ब्लॉक प्रभारी पुरुष नसबंदी को लेकर प्रचार-प्रसार में जुटे हैं।

वर्ष 2018-19 में शाहपुरा ब्लॉक रहा अव्वल

परिवार कल्याण सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के चलते शाहपुरा ब्लॉक को जयपुर जिले में पहला स्थान प्राप्त हुआ था। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शाहपुरा बीसीएमओ को २ लाख रुपए का चेक देकर पुरस्कृत किया गया था।
बीसीएमओ डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि इस साल भी खुशहाल परिवार कार्यक्रम के तहत चिकित्साकार्मिक लक्ष्य अर्जित करने के लिए पुरुष व महिला नसबंदी को लेकर प्रचार-प्रसार में जुटे है।

पुरुष नसबंदी पर मिलते है 2500 रुपए
बीसीएमओ डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि पुरुष नसबंदी पर पुरुष को प्रोत्साहन राशि के रुप में 2500 रुपए का चैक मिलता है। वहीं महिला नसबंदी पर महिला को 1400 रुपए मिलते है। नसबंदी को लेकर क्षेत्र में जागरूता आई है। गत सालों की तुलना में पुरुष नसबंदी के आंकड़ों में सुधार आया है। पुरुष नसबंदी में बेहतर परिणाम आने से जिले में शाहपुरा ब्लॉक की बेहतर स्थिति होगी।
———
फैक्ट फाईल
वर्ष पुरुष महिला महिला का लक्ष्य
2016-17 0 1198 1345
2017-18 0 1103 1113
2018-19 14 1052 1066
2019-20जनवरी 5 918 1108

————-
इनका कहना है-

ब्लॉक में पुरुषों में नसबंदी के प्रति जागरूकता आई है। पुरुष भी नसबंदी के बारे में पूछने आते है। गत साल 14 जनों ने नसबंदी ऑपरेशन करवाया था। वहीं इस साल जनवरी माह में पांच पुरुषों ने नसबंदी ऑपरेशन करवाया है। —–डॉ. विनोद शर्मा, बीसीएमओ, शाहपुरा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो