scriptRailway Under Bridge-क्यों करोड़ों का ओवर ब्रिज बनाकर छोड़ा | Railway Under Bridge-Why leave the bridge over crores | Patrika News

Railway Under Bridge-क्यों करोड़ों का ओवर ब्रिज बनाकर छोड़ा

locationबस्सीPublished: Aug 11, 2020 11:43:51 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

ओवर ब्रिज शुरू नहीं होने से ग्रामीण परेशान, रेलवे फाटक पर 48 करोड़ रुपए की लागत से बना ओवर ब्रिज तैयार, अण्डरपासों में भरा पानी, ग्रामीण परेशान

Railway Under Bridge-क्यों करोड़ों का ओवर ब्रिज बनाकर छोड़ा

Railway Under Bridge-क्यों करोड़ों का ओवर ब्रिज बनाकर छोड़ा

नरेना। केन्द्र व राज्य सरकार भले ही करोड़ों रुपए लगाकर लोगों के आवागमन का मार्ग सुलभ कराने के लिए रेलवे फाटक को बंद कर अंडरपास व ओवर-ब्रिज बना रही है, लेकिन समय चालू नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
कस्बे के रेलवे फाटक नंबर 5 पर 48 करोड़ रुपए की लागत से ओवर ब्रिज बनकर तैयार तो गया, परन्तु पीडब्लयूडी विभाग द्वारा ओवर ब्रिज को लोगों के लिए आज तक नहीं शुरू किया गया।
पानी भर जाने से ग्रामीण परेशान
स्थानीय ग्रामीणों ने जयपुर जिला कलक्टर व अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन पत्र भेंजकर ब्रिज शुरू करवाने की मांग की, वही रेलवे फाटक नंबर 12 में बारिश का पानी भर जाने के कारण ग्रामीणों का आवागमन पुरी तरह बंद हो गया। जिससे ग्रामीणों रेलवे टे्रक पैदल पार करके अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है।
इनका कहना है
केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा 48 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे फाटक नंबर 5 पर बना हुआ ओवर ब्रिज पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है, वही इंजीनियरिंग विभाग के कंसलटेंट द्वारा टेस्टिंग होने के बाद ओवर ब्रिज को लोगों के आवागमन के लिए 25 अगस्त तक शुरू कर दिया जाएगा।
आरके शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता सावर्जनिक निर्माण विभाग, जयपुर

ट्रेंडिंग वीडियो