scriptRajasthan Weather Forecast: Monsoon Break End IMD Heavy Rain Alert In 18 Districts Of Rajasthan | मानसून ब्रेक हटते ही मौसम विभाग का आया अलर्ट, यहां हुई झमाझम बारिश, कल 18 जिलों में अलर्ट | Patrika News

मानसून ब्रेक हटते ही मौसम विभाग का आया अलर्ट, यहां हुई झमाझम बारिश, कल 18 जिलों में अलर्ट

locationबस्सीPublished: Aug 20, 2023 03:55:27 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Monsoon Rain : राजस्थान में करीब 15 दिन से चल रहा मानसून ब्रेक हटते ही बारिश का दौर शुरु हो गया है। कुछ जिलों में मानसून फिर से सक्रिय हुआ है। जिसके चलते अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट मुताबिक बारिश का दौर 23 अगस्त तक जारी रहेगा।

Rajasthan Weather Forecast: Monsoon Break End IMD Heavy Rain Alert In 18 Districts Of Rajasthan

Rajasthan Weather Monsoon Rain : राजस्थान में करीब 15 दिन से चल रहा मानसून ब्रेक हटते ही बारिश का दौर शुरु हो गया है। कुछ जिलों में मानसून फिर से सक्रिय हुआ है। जिसके चलते अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट मुताबिक बारिश का दौर 23 अगस्त तक जारी रहेगा। बंगाल की खाड़ी में उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर रविवार को दिखाई दिया। जयपुर, झालावाड़, बारां और अजमेर जिले में झमाझम बारिश हुई। सोमवार को 18 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कुछ जगह भारी बारिश, कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.