बस्सीPublished: Aug 20, 2023 03:55:27 pm
Kamlesh Sharma
Rajasthan Weather Monsoon Rain : राजस्थान में करीब 15 दिन से चल रहा मानसून ब्रेक हटते ही बारिश का दौर शुरु हो गया है। कुछ जिलों में मानसून फिर से सक्रिय हुआ है। जिसके चलते अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट मुताबिक बारिश का दौर 23 अगस्त तक जारी रहेगा।
Rajasthan Weather Monsoon Rain : राजस्थान में करीब 15 दिन से चल रहा मानसून ब्रेक हटते ही बारिश का दौर शुरु हो गया है। कुछ जिलों में मानसून फिर से सक्रिय हुआ है। जिसके चलते अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट मुताबिक बारिश का दौर 23 अगस्त तक जारी रहेगा। बंगाल की खाड़ी में उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर रविवार को दिखाई दिया। जयपुर, झालावाड़, बारां और अजमेर जिले में झमाझम बारिश हुई। सोमवार को 18 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कुछ जगह भारी बारिश, कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई।