scriptराजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 29 अगस्त से होंगे शुरू, तैयारियों पर मंथन | Rajiv Gandhi Rural Olympic Games will start from August 29, preparatio | Patrika News

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 29 अगस्त से होंगे शुरू, तैयारियों पर मंथन

locationबस्सीPublished: Aug 17, 2022 09:56:56 pm

Submitted by:

Satya

प्रत्येक पंचायत स्तर पर होगा खेलों का आयोजन
 

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 29 अगस्त से होंगे शुरू, तैयारियों पर मंथन

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 29 अगस्त से होंगे शुरू, तैयारियों पर मंथन

Rajiv Gandhi Rural Olympic Games will start from August 29, preparations beginशाहपुरा। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से शुरू होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के सफल आयोजन को लेकर पंचायत स्तर पर टीमों का गठन किया जाएगा।
इसके सफल आयोजन को लेकर बुधवार को शाहपुरा उपखंड कार्यालय में एसडीएम मनमोहन मीणा की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें एसडीएम ने खेलों के सफल आयोजन को लेकर समिति के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गेंदालाल रैगर ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि 17 अगस्त तक पंचायत स्तर पर टीमों का गठन कर पंचायत राज विभाग की साइट पर टीम को अपलोड करना है। प्रत्येक पंचायत स्तर पर खेलों का आयोजन 29 अगस्त से एक सितंबर तक चार दिन तक होगा। इसके बाद ब्लॉक स्तर पर 12 से 15 सितंबर तक 4 दिन तक ग्रामीण ओलंपिक खेल होंगे। इसमें कबड्डी, खो-खो, शूटिंग वॉलीबॉल हॉकी, टेनिस बॉल, क्रिकेट आदि खेल शामिल किए गए हैं।
बैठक में प्रधान मंजू शर्मा, डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया, तहसीलदार महेश ओला, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ विनोद शर्मा, चुनाव अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा, ब्लॉक खेल प्रभारी आरपी रामकरण माली, व्याख्याता राजेन्द्र शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे। एसडीएम ने कमेटी के सभी अधिकारियों को खेलों के सफल आयोजन को लेकर दिशा निर्देश प्रदान किए।

6 खेलों में 5160 खिलाड़ी लेेंगे हिस्सा
सीबीईओ ने बताया कि ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में सभी ग्राम पंचायतों से 5160 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों से कुल 5160 खिलाडिय़ों ने 6 खेलो में पंजीयन किया है। खेलों के सफल संचालन के लिए पुलिस व चिकित्सा व्यवस्था की आवश्यकता जताई। बैठक में ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के लिए मैदानों को तैयार करने, प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी खेलों के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। सीबीईओ ने बताया कि राजीव गांधी ओलम्पिक में कबड्डी, खो-खो, शूटिंग वॉलीबॉल हॉकी, टेनिस बॉल, क्रिकेट आदि ६ खेल होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो