scriptRanthambore Tiger Tourism : No income, no employment 10101 | बाघ दर्शनः स्थानीय युवाओं को ना आय, ना रोजगार, होटल पर बाहरी राज | Patrika News

बाघ दर्शनः स्थानीय युवाओं को ना आय, ना रोजगार, होटल पर बाहरी राज

locationबस्सीPublished: Dec 24, 2021 09:28:45 am

— रणथम्भौर पार्क के निकट गांवों का अध्ययन
— बाहरी लोग ही उठा रहे फायदा, होटल कारोबार में स्थानीय लोगों को मिल रहे केवल हल्के काम

रणथम्भौर: नहीं थम रहा बाघ- बाघिनों के जंगल से बाहर आने का सिलािसला
रणथम्भौर: नहीं थम रहा बाघ- बाघिनों के जंगल से बाहर आने का सिलािसला
अभिषेक सिंघल
जयपुर. दुनियाभर के पर्यटकों को लुभा रहा रणथम्भौर का बाघ दर्शन स्थानीय लोगों को आय और रोजगार के ज्यादा साधन मुहैया नहीं करवा पा रहा है। हाल ही में हुए एक शोध में लोगों की राय के अनुसार पार्क के आस पास स्थानीय लोग पर्यटन से उत्पन्न आय के अवसरों से वंचित हैं। इससे पहले के शोध में पर्यटन को स्थानीय अर्थव्यवस्था में बढ़ावा देने वाला बताया गया था। नए शोध से जंगल के निकट के लोगों की आजीविका सुधारने के लिए व्यापक प्रयास की जरूरत सामने आती है। प्रदेश की बाघ परियोजनाओँ के आस पास बड़ी संख्या में ग्रामीण रह रहे हैं जिनकी इन जंगलों पर निर्भरता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.