चुनावी सभा में कलाकारों से ठुमके लगवाकर मांगेंगे वोट, सोशल मीडिया पर कर रहे प्रचार
बस्सीPublished: Oct 29, 2023 05:46:26 pm
प्रत्याशी ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया और भीड़ जुटाने के लिए हरियाणवी लोक गायक कलाकारों का सहारा ले रहे है।


प्रत्याशी ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया और भीड़ जुटाने के लिए हरियाणवी लोक गायक कलाकारों का सहारा ले रहे है।
कोटपूतली बहरोड़ जिले में विधानसभा चुनाव की रंगत बढ़ने लगी है। जहां-जहां टिकट फाइनल हो चुके हैं, वहां प्रचार शुरू हो गया है। जातिगत समीकरणों को साधने के लिए समाज की बड़ी सभाएं हो रही है। पार्टी प्रत्याशी व निर्दलीय ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे है। सोशल मीडिया पर किसी ने किसी नेता के दौरे, सेवा कार्य और भाषण से जुड़े वीडियो-फोटो दिख रहे है। नेता भी चुनावी माहौल को रंग देने के लिए सोशल मीडिया पर पैसा खर्च कर रहे हैं। जिसके लिए सोशल मीडिया मैनेजमेंट के लिए अलग से टीम का गठन कर रखा है। रैली में भीड़ को एकत्र कर लंबे समय तक बैठाए रखने एवं चुनाव प्रचार के लिए गाने बनवाने के लिए हरियाणवी गायक बुलाने लगे है। चुनाव के समय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खर्च भी बढ़ गया है। जिसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खर्च अलग-अलग आता है।