script

शाहपुरा में 9 व कोटपूतली में बढ़ेगी 7 पंचायतें

locationबस्सीPublished: Jul 30, 2019 12:07:56 am

पुनर्गठन व नवसृजित ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव (proposal draft ) पारित, कोटपूतली में 18 ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन व 7 नई पंचायतों के प्रस्ताव प्रकाशित
28 तक आमजन से ली जाएगी आपत्तियां, शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र में अब 42 ग्राम पंचायतें होगी

Gram Panchayats Reorganization

शाहपुरा में 9 व कोटपूतली में बढ़ेगी 7 पंचायतें

कोटपूतली. पावटा व कोटपूतली की ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन व नवसृजित ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव सोमवार को एसडीएम कार्यालय, तहसील मुख्यालय व ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर चस्पा कर आपत्तियां मागी है। जिला कलक्टर से अनुमोदित प्रस्ताव के अनुसार कोटपतली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बनेठी का पुनर्गठन कर इसमें अभी तक शामिल राजगढ़ व रामगढ़ को अलग कर बनेठी व रामनगर को शामिल किया है। नारहेड़ा का पुनर्गठन कर इसके केवल नारहेड़ा को रखा गया है। इसमें नवल कुशालपुरा को हटाया गया है। कल्याणपुरा कलां ग्राम पंचायत में चूरी को अलग कर इसमें कल्याणपुरा, पवाला राजपूत, पदमा की ढाणी, कुहाड़ा व नवल कुशालपुरा को, चिमनुपरा का पुनर्गठन कर इसमें खेड़ा निहालपुरा को हटाकर इसमें चिमनपुरा, पूरणनगर, भोपतपुरा व नृङ्क्षसहपुरा, रामङ्क्षसहपुरा ग्राम पंचायत में खड़कड़ी व चानचकी को शामिल किया गया है। इसके अलावा चतुर्भुज में बालावास, टापरी, बड़ाबास ग्रामीण, नांगलपण्डितपुरा में हांसियावास व टमोरी, गोनेड़ा में केशवाना गुर्जर, जयसिंहपुरा में अजीतपुरा खुर्द नागंलगचेचीका, सांगटेड़ा में बींजाहेड़ा, मोलाहेड़ा व शेखुपुर, पनियाला ग्राम पंचायत का पुनर्गठन कर इसमें कालूहेड़ा को अलग किया गया है। राकरणपुरा में रामगढ़ व राजगढ़, शुक्लाबास में पिचानी, कांसली में फतेहपुरा, खडग़ से पिचानी , सुन्दरपुरा से श्यामनगर सरूण्ड से भोजावास व जगदीशपुरा को अलग किया गया है।
प्रस्तावों में खेड़ा निहालपुरा नई ग्राम पंचायत का सृजन कर इसमें खेड़ा निहालपुरा व नौरंगपरा, चूरी नई ग्राम पंचायत का गठन कर इसमें चूरी, कायमपुराबांस, बामनवास नई पंचायत में बामनवास, गोपीपुरा व बूचाहेड़ा ग्रामीण के अलावा खेड़की मुक्कड में खेड़की मुक्कड़, करवास व कालूहेड़ा को शामिल किया गया है। इसी तरह बखराना नवसृजन में धंवाली, अमरपुरा हसनपुरा, पवाना अहीर नवगठित में कीरतपुरा, और जगदीशुपरा नई पंचायत में भोजावास व श्यामनगर को शामिल किया है। इन पर 28 अगस्त तक आमजन से आपत्तियां ली जाएगी। (नि.सं.)
शाहपुरा क्षेत्र में 5 नई ग्राम पंचायतें (new-panchayat) बनेगी और 4 पंचायतें विराटनगर की शामिल

शाहपुरा/मनोहरपुर. राज्य सरकार की ओर से पंचायतीराज संस्थाओं के नवसृजन, पुनर्गठन व पुनर्सीमांकन के बाद शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र में 33 की जगह 42 ग्राम पंचायतें होगी। क्षेत्र में नवसृजन में 5 नई ग्राम पंचायतें गठित की है, जबकि 4 ग्राम पंचायतें विराटनगर क्षेत्र की शामिल की गई है। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की पुख्ता आपत्ति नहीं आई तो क्षेत्र में 9 गाम पंचायतें बढ़ जाएगी। इस संबंध में जिला कलक्टर ग्राम पंचायतों का प्रारूप प्रकाशित कर 28 अगस्त तक आपत्तियां मांगी है। एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि निर्धारित समयावधि में कोई भी व्यक्ति जिला कलक्टर कार्यालय, उपखंड अधिकारी या तहसीलदार के समक्ष आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायतों से दूरी, 4 हजार से अधिक की आबादी व अन्य मापदण्डों को ध्यान में रखते हुए नई पंचायतों का सृजन किया गया है।
शाहपुरा में चार नई पंचायतें


विकास अधिकारी सत्यनारायण सैनी ने बताया कि शाहपुरा पंचायत समिति में करीब 14 ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन कर 5 नई ग्राम पंचायतों का सृजन किया गया है। जिनमें पीपलोद नारायण, कलवानियों का बास, शिवसिंहपुरा, मामटोरी कलां एवं निठारा ग्राम पंचायतों का नवसृजन करना प्रस्तावित है। क्षेत्र में निठारा लेटकाबास ग्राम पंचायत को तोड़कर निठारा अलग पंचायत बनाई है। जबकि नायन ग्राम पंचायत से कलवानियों का बास, जगतपुरा, बिशनगढ़ व म्हारखुर्द ग्राम पंचायत का पुनर्गठन कर शिवसिंहपुरा, नवलपुरा ग्राम पंचायत से मामटोरी कला एवं देवीपुरा ग्राम पंचायत को पुनर्गठित कर पीपलोद नारायण नई ग्राम पंचायत बनाए जाने का प्रस्ताव है।
विराटनगर की ये शाहपुरा में शामिल

पुनर्गठन व पुनर्सीमांकन प्रकिया के तहत विराटनगर पंचायत समिति क्षेत्र की चार ग्राम पंचायतें रामपुरा, छापुड़ा खुर्द, गोविंदपुरा धाबाई एवं जाजै कलां को विराटनगर से हटाकर शाहपुरा पंचायत समिति में शामिल किया गया है। उक्त चारों ग्राम पंचायतें विराटनगर पंचायत समिति क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित है तथा शाहपुरा के नजदीक है। उक्त चारों ग्राम पंचायतों में उपखंड कार्यालय एवं तहसील कार्यालय भी शाहपुरा ही लगता था। ऐसे में आमजन को परेशानी होती थी। शाहपुरा से जोडऩे पर आमजन को काफी राहत मिलेगी।(का.सं.)

कहां कितनी ग्राम पंचायतें

पंस- नई पंचायतें
आमेर- 2
बस्सी -9
जमवारामगढ- 9
शाहपुरा -5
पावटा -2
कोटपूतली -7
गोविन्दगढ- 6
जालसू -6
सांभरलेक -5
दूदू -2
चाकसू -4
फागी -5
झोटवाडा -2

ट्रेंडिंग वीडियो