scriptग्रामीण अंचल में गणतंत्र दिवस की रही धूम,लहर-लहर लहराया तिरंगा | Patrika News
बस्सी

ग्रामीण अंचल में गणतंत्र दिवस की रही धूम,लहर-लहर लहराया तिरंगा

15 Photos
6 years ago
1/15

जयपुर ग्रामीण अंचल में 69वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बस्सी में गणतन्त्र दिवस समारोह खेल स्टेडियम में शुरू हुआ। इसमें एसडीएम अशोक शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

2/15

दूदू उपखंड कार्यकाल व सहायक कलक्टर न्यायालय पर एसडीएम टी.सी.मीणा, तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार राकेश गुप्ता ने झण्डारोहण किया।

3/15

रेनवाल तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार भारत भूषण दीक्षित तथा कबुतर चौक पर पालिका अध्यक्ष सुमन कुमावत व पुलिस थाने में थाना प्रभारी ने झण्डारोहण किया।

4/15

वहीं नरेना पंचायत भवन परिसर में आयोजित समारोह में दादूपीठाचार्य गोपालदासजी महाराज ने झण्डारोहण किया।

5/15

कोटपूतली के राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विधालय में एसडीएम सुरेश चौधरी ने झण्डारोहण कर खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। वहीं पावटा के सीनियर स्कूल में विधायक डॉ.फूलचन्द भिण्डा ने ध्वजारोहण किया।

6/15

चौमूं में रेलवे स्टेशन रोड स्थित खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय समारोह की सहायक कलेक्टर प्रियव्रत सिंह चारण ने ध्वज फहराकर शुरूआत की। इस दौरान थाना मोड चौराहे से झांकियां भी निकाली गर्इ्। वहीं दी बार एसोसिएशन चौमू में भी पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने सामूहिक रुप से झंडारोहण किया। नगरपालिका परिसर में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य पार्षद गणों की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस मनाया।

7/15

बस्सी तहसील के बांसखोह में गणतंत्र दिवस पर स्कूली छात्र छात्राओं की ओर से विभिन्न देश भक्ति गानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई

8/15

बाड़ापदमपुरा के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विधालय में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में पिरामिड बनाकर लोगों को आकर्षित किया।

9/15

वहीं नायला के सरकारी स्कूल में सरपंच मोहनलाल मीना ने धवज फहराया। वहीं नायला चौकी पर झंडारोहण करते चौकी प्रभारी पन्नालाल मीना, नायला सरपंच एवं अन्य जन प्रतिनिधि व ग्रामीण।

10/15

तूंगा में ध्वजारोहण करते नायब तहसीलदार व सरपंच। इस दौरान देशभक्ति गीत गूंजे।

11/15

कोटखावदा उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। वहीं एक निजी विधालय पर उल्टा तिरंगा फहरा दिया जो बाद में सीधा करके फहराया गया है।

12/15

शाहपुरा में मुख्य समारोह श्री कल्याण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में आयोजित किया गया। यहां मुख्य अतिथि डिप्टी स्पीकर राव राजेंद्र सिंह ने राष्ट्रध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।

13/15

विराटनगर के रा.उ.मा. वि परिसर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में एसडीएम मुकेश कुमार मुंड ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान स्कूली विधार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

14/15

वहीं साईवाड़ के त्रिवेणी धाम स्थित श्री रामानंदाचार्य वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विधालय एवं जगतगुरु रामानंदाचार्य वेद विधालय में संत श्रीनारायणदास जी महाराज ने झंडारोहण किया।

15/15

मनोहरपुर सहित आस-पास के क्षेत्र में नवलपुरा खोरा सुराणा छारसा उदावाला बिशनगढ़ टोडी घासीपुरा, उप तहसील में शाहपुरा नायब तहसीलदार रामअवतार मीणा एवं मनोहरपुर थाना प्रभारी नरेंद्र नरेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत में सरपंच शाहिद खान चौहान एवं राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय में रघुवीर भिवाल एवं संस्था प्रधान मुखराम चंदोलिया की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.