script

पीडि़त को न्याय सुलभ कराने में समन्वित सहयोग का संकल्प

locationबस्सीPublished: Jan 05, 2021 12:06:32 am

Submitted by:

Gourishankar Jodha

न्यायालय परिसर स्थित बार रूम सभागार में बार-बेंच ने मनाया नववर्ष स्नेह मिलन

पीडि़त को न्याय सुलभ कराने में समन्वित सहयोग का संकल्प

पीडि़त को न्याय सुलभ कराने में समन्वित सहयोग का संकल्प

कोटपूतली। अभिभाषक संघ की ओर से सोमवार को न्यायालय परिसर स्थित बार रूम सभागार में नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया।
न्यायिक अधिकारियों एवं वकीलों ने परस्पर नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए पीडि़त पक्षकारों को न्याय सुलभ करवाने में समन्वित सहयोग का संकल्प व्यक्त किया। एडीजे विशाल भार्गव ने ऐसे कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बार बेंच के बीच मधुर रिश्तों को बनाए रखने की जरूरत बताई।
युवा वकीलों को दी सलाह
एडीजे शालिनी महर्षि ने अदालतों में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने और युवा वकीलों को कानूनी निर्णयों के प्रति अपडेट रहने की सलाह दी। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने स्वागत भाषण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
यह रहे उपस्थित
एसीजेएम बालकृष्ण कटारा, एमजेएम प्रिया यादव, प्रशिक्षु आरजेएस मर्यादा शर्मा, नवीन मीणा, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीशचंद्र चतुर्वेदी, बजरंग लाल शर्मा, रमाकांत शर्मा, ओमप्रकाश सैनी, मुरारीलाल शर्मा एवं पीके जोशी ने भी विचार व्यक्त किए। अधिवक्ता समर यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में संघ के उपाध्यक्ष उदयसिंह तंवर, सचिव राजाराम रावत, राजेंद्र कुलदीप, एपीपी योगेश सैनी, अशोक यादव, राजेश यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो