लौट के आई सर्दी
खेतों में खड़ी फसलों पर बर्फ की सफेद चादर जमने से किसानों के चेहरे पर एक बार पुन: चिंता की लकीरें खींची

जैतपुर खींची। दो दिन से चल रही शीतलहर से मंगलवार को आम जनजीवन प्रभावित रहा। अंचल में खेतों में खड़ी फसलों पर बर्फ की सफेद चादर जमने से किसानों के चेहरे पर एक बार पुन: चिंता की लकीरें खींची गई। ग्रामीण लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव के सहारे बैठे रहे।
धुंधल छटने के साथ ही क्षेत्र में सर्द हवाओं ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कंपकंपा देने वाली सर्दी के कारण लोग सुबह से ही ऊनी वस्त्रों मे लिपटे नजर आए। सर्दी के अचानक फिर से चमकते ही किसानों की भी चिंता बढ़ गई है, अगर तापमान 4 डिग्री से निचे जाता है तो पाले की संभावना बढ़ जाएगी और फसलों को भी नुकसान हो सकता है।
मकर संक्राति पर यज्ञ-सत्संग का आयोजन
आर्य समाज द्वारा 14 जनवरी मकर संक्राति को नगरपालिका पार्क में यज्ञ और सत्ंसग का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को आर्य समाज के लोगों ने एडीएम जगदीश प्रसाद आर्य को यज्ञ और सत्संग के लिए आमंत्रित करते हुए उन्हें महर्षि दयानंद सरस्वती कृत ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश तथा सद् साहित्य भेंट कर किया।
अब पाइए अपने शहर ( Bassi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज