scriptयहां बारिश से उधड़ी सड़क, पानी भरने से जगह-जगह कटाव | Roads torn by rain, erosion due to water filling | Patrika News

यहां बारिश से उधड़ी सड़क, पानी भरने से जगह-जगह कटाव

locationबस्सीPublished: Aug 29, 2020 08:38:48 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

हाल पुलेरा से जोबनेर 19 किलोमीटर लम्बी सड़क मार्ग का, जहां गड्ढों में भरा पानी बना परेशानी

यहां बारिश से उधड़ी सड़क, पानी भरने से जगह-जगह कटाव

यहां बारिश से उधड़ी सड़क, पानी भरने से जगह-जगह कटाव

सुरसिंहपुरा। सड़कों की मरम्मत को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग की पोल खुलती जा रही है, सड़कों की मरम्मत में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता के चलते सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने से निर्माण के कुछ ही दिनों में दम तोड़ देती है, जिसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ता है ।
ऐसा ही हाल पुलेरा से जोबनेर 19 किलोमीटर लम्बी सड़क मार्ग का है। जिसकी पिछले एक साल पहले ही मरम्मत की गई थी और रिमझिम बारिश में ही हालत बिगड़ती जा रही है। पानी भरने से जगह-जगह कटाव लग गए है तथा रोड़ी सड़क पर ही पसर गई है।
सड़कों पर तीन-चार फीट तक गड्ढे
सड़क से डामर उखड़ गया है, तीन-चार पीट गहरे गड्ढे हो गए है। इससे वाहन हिचकोले खाते चलते है। दुपहिया वाहन चालकों कि तो सामत ही आ जाती है, दूसरी ओर क्षतिग्रस्त सड़क के कारण भारी भरकम वाहनों के कभी टायर फटते है तो कभी एक्सल टूटकर जमीदोज हो जाते है, जिससे बड़े वाहन चालकों को भारी समस्याओं से जुझना पड़ता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो