script

Martyr’s Day- नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को याद कर किया नमन

locationबस्सीPublished: Oct 21, 2020 09:41:26 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

शहीद दिवस मनाकर देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को किया नमन, मूर्ति स्थल पर शहीद दिवस मनाया गया।

नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को याद कर किया नमन

नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को याद कर किया नमन

बांसखोह। सीआइएसएफ के तत्वावधान में बुधवार को कस्बे स्थित शहीद अशोक वर्मा मूर्ति स्थल एवं धींगड़ का बास स्थित शहीद कैलाश मीना मूर्ति स्थल पर शहीद दिवस मनाया गया।
बांसखोह कस्बे में शहीद अशोक वर्मा मूर्ति स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में सीआइएसएफ के उपनिरीक्षक धर्मेंद्रकुमार ठाकुर ने कहा कि देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन करने के लिए यह श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्र के सीआइएसएफ के जवान अशोक वर्मा एवं कैलाश मीना दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद हुए थे।
पुष्पांजलि अर्पित कर रखा मौन
सरपंच सुमन शर्मा, पूर्व सरपंच मंगलाराम मीना, सियाराम भारद्वाज, वार्ड पंच सीताराम शर्मा, सैनी समाज अध्यक्ष मोतीलाल सैनी, शहीद का भाई भगवानसहाय वर्मा, पूर्व पंस सदस्य रामफूल सैनी, पूर्व उपसरपंच राजेश महंत, कनिष्ठ लिपिक रामजीलाल सैनी, चिरंजीलाल पिंगोलिया, शंकरलाल सैनी, रामेश्वर परेवा मौजूद थे। पुष्पाजंलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा।
मूर्ति स्थल पर आयोजित कार्यक्रम
इधर धींगड़ का बास में शहीद कैलाशचंद मीना मूर्ति स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में उपनिरीक्षक प्रहलाद मीना, उगावास सरपंच कल्लीदेवी मीना, उपसरपंच शारदादेवी शर्मा, किशनलाल, शहीद के भाई रंगलाल मीना, रामफूल मीना, राकेश मीना, सियाराम शर्मा, शहीद की पत्नी ममतादेवी मीना, मां प्रभाती देवी ने शहीद की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। स्थानीय वक्ताओं ने कहा आज जवानों की बदौलत ही देश सुरक्षित है।

ट्रेंडिंग वीडियो