समाज कंटकों ने श्मशान घाट में की तोडफ़ोड़
मोक्षधाम स्थल पर बने नवीन शौचालयों में तोडफ़ोड़ कर सांप्रदायिक माहौल बिगाडऩे के कोशिश, पाइप फिटिंग व टोटियां उखाड कर फैंक दी

ड्योढी। क्षेत्र में बने श्मशान पर कुछ समाज कंटकों ने तोडफ़ोड़ की, माहौल खराब करने की कोशिश की। कस्बे के ब्राह्मण-जैन समाज मोक्षधाम स्थल पर बने नवीन शौचालयों में समाज कंटकों ने तोडफ़ोड़ कर गेट, पाइप फिटिंग व टोटियां उखाड कर फैंक दी।
गौरतलब है कि ब्राह्मण-जैन समाज मोक्ष धाम पर जनसहभागिता द्वारा पंचायत प्रशासन ने निर्माण करवाया था । शौचालयों को बने हुए अभी एक माह भी नहीं हुआ है की समाज कंटकों ने सांप्रदायिक माहौल बिगाडऩे के उद्देश्य सभी शौचालयों में तोडफ़ोड़ की।
पुलिस चौकी प्रभारी ने मौका मुआयना किया
सूचना मिलने पर ग्रामीण नारायण लाल शर्मा, राजेश जैन, नंदसिंह मनोहर, रामेश्वर लाल धायल ने मौके पर पहुंच कर समाज कंटकों द्वारा किए नुकसान पर आक्रोश व्यक्त कर दोषियों को पकड़कर सजा की मांग की। मूंडवाडा पुलिस चौकी प्रभारी बीरबल चौधरी व सोनुराम ने घटना पर पहुंच कर स्थिति का मौका मुआयना किया।
पौषबड़ों का लगाया भोग
जयपुर फलोदी मेगा हाइवे पर स्थित बीसलपुर पंप हाऊस जोरपुरा के शिवमंदिर में मंगलवार को कार्यक्रम में पौषबडा का भोग लगाया गया। मंदिर को विशेष श्रृगांर से सजाकर पंगत प्रसादी वितरित की गई । इस मौके पर सहायक अभियन्ता अभयसिंह चौहान, रूपचन्द वर्मा, सहायक प्रबंधक सत्यनारायण गोस्वामी, पीके मुखर्जी, रविकान्त, महेन्द्र, महेश, राकेश, शंकर, किशोरीलाल, रामेश्वरलाल, बलराम, गौरीशंकर, बिरधीचन्द कुमावत, कन्हैयालाल जाखड़, रमेश जाखड़, बद्री मीणा, पोखर, दानाराम सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Bassi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज