पंचायत के अधिकार और शक्तियां जानेंगे सरपंच
सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारियों का 5 दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ, 32 ग्राम पंचायतों के सरपंच व अधिकारी उपस्थित रहे।

पावटा/प्रागपुरा। सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारियों का 5 दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण शिविर पावटा पंचायत समिति सभागार में सोमवार से शुरू हुआ। शुभारंभ पावटा सरपंच संघ अध्यक्ष नरपतसिंह शेखावत, भूरी भडाज सरपंच कैलाश स्वामी गुरुजी, टोरडा गुजरान सरपंच प्रेमनाथ महाराज ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
प्रशिक्षक अतिरिक्तविकास अधिकारी भागीरथमल सैनी ने पंचायत राज के संगठनात्मक ढांचे, संवैधानिक प्रावधानों व पंचायत अधिकार तथा शक्तियों के बारे में बताया। दक्ष प्रशिक्षक एसीबीईओ पावटा सुरेशचन्द कसाना ने सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत विकास योजना, ई-पंचायत ग्राम विकास में पंचायतों की भूमिका व चुनौतियों के बारे में बताया। शिविर में कारोली सरपंच श्रवणसिंह, बडऩगर सरपंच रामकरण यादव, पाथरेडी सरपंच रामस्वरूप कसाना सहित 32 ग्राम पंचायतों के सरपंच व अधिकारी उपस्थित रहे।
सरपंच-वीडीओ शिविर में, कार्यों के लिए भटकते रहे ग्रामीण
मनोहरपुर. सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के शिविर में शामिल होने से पंचायतों में अव्यवस्था नजर आई। नवलपुरा ग्राम पंचायत में सुबह 10 बजे ग्रामीण राकेश कुमार, घनश्याम, छगन सहित अन्य राशन कार्ड व चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आए थे। लेकिन करीब 11 बजे तक भी जिम्मेदार पंचायत में नहीं आए। इससे नाराज ग्रामीणों ने सरपंच सीतादेवी यादव को मामले से अवगत कराकर ग्राम पंचायत में एक जिम्मेदार कार्मिक के उपस्थित रहने के लिए पाबंद करने की मांग की।
शिविर आज से
विराटनगर. राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत कस्बे के पंचायत समिति सभागार में पांच दिवसीय राजस्थान पंचायतीराज आमुखीकरण प्रशिक्षण अभियान मंगलवार से शुरू होगा। बीडीओ दीनबंधू सुरोलिया ने बताया कि आवासीय प्रशिक्षण शिविर में पंचायत समिति क्षेत्र की 32 ग्राम पंचायतों के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी भाग लेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Bassi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज