बस्सी

illegal mining : पहाड़ों में 4 विभाग की 8 टीम ने रास्तों में खोदी ‘खाई’

बस्सी उपखंड प्रशासन के साथ खनन, जेडीए, राजस्व विभाग और पुलिस रही मौजूद

बस्सीFeb 19, 2020 / 11:40 pm

vinod sharma

Illegal mining : पहाड़ों में 4 विभाग की 8 टीम ने रास्तों में खोदी ‘खाई’

कानोता/बस्सी. जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बस्सी तहसील की सीमा से लगती अरावली की पहाडिय़ों की ओर जाने वाले रास्तों पर बुधवार को एकाएक सन्नाटा पसर गया। यहां चार विभागों की अलसुबह शुरू हुई संयुक्त कार्रवाई ने अवैध पत्थर खनन से जुड़े माफिया को चोरी-छुपे भागने पर मजबूर कर दिया। बस्सी उपखंड प्रशासन की मौजूदगी में जेडीए, खनन, राजस्व और पुलिस की कार्रवाई के दौरान खनन के रास्तों पर ‘खाई’ खोदकर रास्तों को अवरूद्ध कर दिया गया। मौके से पत्थर लदकर परिवहन करते सात वाहनों को जब्त कर लिया। साथ ही यहां चल रही क्रेशर मशीनों पर निगरानी के लिए चैकपोस्ट की योजना बनाई गई।
चार दिन पहले चिह्निकरण…
बस्सी तहसील क्षेत्र में आने वाली अरावली की पहाडिय़ों में अवैध खनन को लेकर 15 फरवरी को राजस्व और जेडीए की टीम ने सर्वे किया था। इस सर्वे के दौरान नायब तहसीलदार बस्सी शिवदयाल शर्मा और जेडीए के अधिकारियों ने वैध-अवैध खनन की रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेजी थी। इसके बाद बुधवार सुबह अवैध खनन पर कार्रवाई अमल में लाई गई।
अलसुबह संभाला मोर्चा…
उपखंड अधिकारी बस्सी रामकुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 4.30 बजे ही कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इसके लिए बस्सी सहायक पुलिस आयुक्त सुरेश सांखला के साथ बस्सी, कानोता, तूंगा थानाधिकारी और उनकी टीम के साथ जयपुर कमिश्नेट का पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। उसके बाद जयपुर विकास प्राधिकरण जोन 13 के उपायुक्त, तहसीलदार और डिप्टी भी पहुंच गए। साथ ही बस्सी नायब तहसीलदार और उपखंड की राजस्व विभाग की टीम भी आ गई। इस तरह यहां चार विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी से अवैध खनन को रोकने की कार्रवाई शुरू की गई।
इन जगहों पर कार्रवाई…
पत्थरों के अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर पहाडिय़ों की ओर जाने वाले कच्चे रास्तों को अवरुद्ध किया गया। इसके लिए रास्तों के बीच में गड्ढा खोदा गया ताकी वाहन पहाड़ी तक आ-जा नहीं सकें। जेडीए और राजस्व विभाग के अन्तर्गत आने वाली करीब आधा दर्जन से अधिक जगहों पर टीमों ने अवैध खानों के रास्तों को खोदकर ‘खाईÓ बनाई दी। इनमें बैनाडा, हरडी, घाटा, दयारामपुरा, कानोता, हरध्यानपुरा, मानगढ़ खोखावाला और कूथाडा गांव से होकर जाने वाले रास्ते शामिल हैं।
आठ टीम गठित की…
खनन की जांच कर उनके रास्तों को अवरूद्ध करने के लिए आठ टीमें गठित की गई। इनमें उपखंड प्रशासन, पुलिस और रेवन्यू के अधिकारी शामिल रहे।
टीम एक: थानाधिकारी कानोता नरेन्द्र खीचड़ और बस्सी नायब तहसीलदार शिवदयाल शर्मा
टीम दो : थानाधिकारी बस्सी शिवकुमार भारद्वाज और तूंगा नायब तहसीलदार राकेश जैन
टीम तीन : तूंगा थानाधिकारी रमेश मीणा और गिरदावर कानोता महेश परेवा
टीम चार: जेडीए एसएचओ प्रमोद कुमार और गिरदावर बस्सी अब्दुल खान
टीम पांच : जेडीए से रघुवीर सिंह और बैनाड़ा पटवारी विकास कुमार
टीम छह : जेडीए से हनुमान सिंह और कानोता पटवारी दिनेश कुमार
टीम सात : जेडीए से जितेन्द्र सिंह और गिरदावर रतनसिंह
टीम आठ : किशन सिंह और पटवारी रामकिशोर गुर्जर
सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर…
क्षेत्र में चोरी छिपे किए जाने वाले खनन पर लगातार निगाह बनाए रखने के लिए यहां होकर गुजर रहे रास्तों में सरकारी संस्थानों और दूसरे चारे रास्तों पर सीसीटीवी लगवाए जाएंगे। इससे रात के अंधेरे में या रैकी कर निकलने वाले वाहनों को पकडऩे में आसानी रहेगी।

Home / Bassi / illegal mining : पहाड़ों में 4 विभाग की 8 टीम ने रास्तों में खोदी ‘खाई’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.