scriptपूर्णाहुति के साथ सात दिवसीय श्री श्याम महायज्ञ का समापन | Seven-day Sri Shyam Mahayagya concludes with Purnahuti | Patrika News

पूर्णाहुति के साथ सात दिवसीय श्री श्याम महायज्ञ का समापन

locationबस्सीPublished: Jan 21, 2020 07:31:14 pm

Submitted by:

Satya

महायज्ञ में 1 लाख 11 हजार आहुतियां दी, के साथ हुई पूर्ण आहुति

पूर्णाहुति के साथ सात दिवसीय श्री श्याम महायज्ञ का समापन

पूर्णाहुति के साथ सात दिवसीय श्री श्याम महायज्ञ का समापन



भंडारे में उमड़े लोग


शाहपुरा। कस्बे में पुलिस थाने के पीछे स्थित श्री श्याम मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्री श्याम महायज्ञ का मंगलवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ। महायज्ञ में विभिन्न मंत्रों से 1 लाख 11 हजार आहुतियां दी गई। समापन के दिन महायज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की।
यज्ञाचार्य आंतेला के पंडित सत्यनारायण शर्मा एवं यज्ञ ब्रह्मा धवली के पंडित सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि महायज्ञ में 23 जोड़ों ने विभिन्न देवी-देवताओं के मंत्रों से 1 लाख 11 हजार आहुतियां दी।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद अजमेरी व कोषाध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने बताया कि महायज्ञ में त्रिवेणी धाम के संत राम रिछपाल दास महाराज, विधायक आलोक बेनीवाल, खोरी परमानंद धाम के संत हरिओम दास महाराज, मंदिर संचालक शंकर लाल सैनी, डॉ सुरिन्द्र मोहन, डॉ रजनीश शर्मा, डॉ महेंद्र श्रीया, डॉ ओमप्रकाश भदालिया ने भी प्रधान कुण्ड पर आहुतियां दी।
समाजसेवी महेश सैनी व संतोष बबेरवाल ने बताया कि सात दिन तक लगातार सेवा देने व व्यवस्था बनाए रखने पर अनिल कुमार नरवल, व्यवस्थापक छाजूलाल सैनी, उपाध्यक्ष मालीराम सैनी, अर्जुन भगत, महासचिव बाबूलाल सैनी, व्यवस्थापक रामेश्वर प्रसाद यादव, रोहिताश यादव, मनोहर लाल मामोडिया, साधुराम टेलर,
गोवर्धन सैनी, छींतरमल, मूलचन्द यादव, जयदयाल पलसानिया, राकेश चुड़ला, धर्मेन्द्र गुप्ता, दयाल ठेकेदार व अन्य का सम्मान किया। साथ ही सभी पंडितों को विदा किया गया। समापन के बाद आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
बालीबाई भील मेधावी व देवनारायण स्कूटी योजना के आवेदन 8 तक
शाहपुरा। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार बीबीडी राजकीय महाविद्यालय चिमनपुरा में कालीबाई भील मेधावी व देवनारायण छात्रा स्कूटी व प्रोत्साहन योजना के ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। योजना के तहत बीबीडी राजकीय महाविद्यालय चिमनपुरा में अध्ययनरत नियमित छात्राएं 8 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. डी के आचार्य ने बताया कि इच्छुक छात्राएं विभाग की वेबसाइट पर निर्धारित तिथि से पहले आवेदन कर सकती हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो