बस्सीPublished: Nov 17, 2021 01:07:09 am
Rakhi Hajela
सशक्त लोकायुक्त और सम्पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर पूनम छाबड़ा का अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। वे शहीद स्मारक स्थल पर ही अपने समर्थकों के साथ आंदोलनरत हैं। बीती रात उन्होंने खुले आसमान के नीचे अपने दो मासूम बच्चों के साथ गुजारी।
आंदोलनकारी पूनम का अनशन जारी
सम्पूर्ण शराबबंदी और लोकायुक्त को लेकर अनशनकारी ने कहा, सरकार के आश्वासन पर नहीं उठूंगी
जयपुर। सशक्त लोकायुक्त और सम्पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर पूनम छाबड़ा का अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। वे शहीद स्मारक स्थल पर ही अपने समर्थकों के साथ आंदोलनरत हैं। बीती रात उन्होंने खुले आसमान के नीचे अपने दो मासूम बच्चों के साथ गुजारी। इसके बाद भी सरकार ने मंगलवार को आंदोलनपक्ष के साथ दूसरे दौर की वार्ता के प्रति रुचि नहीं दिखाई। जयपुर के शहीद स्मारक में पूनम छाबड़ा का अनशन मंगलवार को भी जारी रहा। उन्होंने कहा, जब तक सम्पूर्ण शराब बंदी और मजबूत लोकायुक्त के मामले में सरकार कठोर कदम नहीं उठाती, उस समय तक उनका अनशन जारी रहेगा। पूनम का कहना है कि उनका अनशन आर.पार की लड़ाई को लेकर हुआ है। बकौल अनशनकारी पूनम छाबड़ा का कहना है,मुझे जल्दी भी नहीं है। मैं प्रण करके अनशन पर बैठी हूं, आश्वासन पर नहीं उठूंगी।
इनका भी मिला समर्थन
अनशन में समाज कल्याण समिति की राष्ट्रीय अध्यक्षा लता जैन ने अनशन स्थल पर संगठन के साथ आकर समर्थन पत्र दिया। फिल्म डायरेक्टर विकास प्रजापत अपनी टीम के साथ पहुंचे। राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के जयपुर जिला उपाधयक हेमंत शर्मा व शशि कांत शर्मा ने पहुँच कर समर्थन किया। राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब सैयद साहेबे आलम और अम्बेडकर राइट्स पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दशरथ सिंह, मीम टीम के अध्यक्ष अलीम खान व आकिब खान ने पहुँच कर समर्थन दिया। शराबबन्दी व सशक्त लोकायुक्त के सैकड़ों समर्थक धरने में पहुँचे।