scriptजिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शाहपुरा की टीम ने बाजी मारी | Patrika News

जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शाहपुरा की टीम ने बाजी मारी

locationबस्सीPublished: Oct 23, 2021 09:31:10 pm

Submitted by:

Satya

शाहपुरा के शिक्षकों व खिलाडिय़ों में खुशी की लहर

जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शाहपुरा की टीम ने बाजी मारी

जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शाहपुरा की टीम ने बाजी मारी

जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शाहपुरा की टीम ने बाजी मारी


श्री कल्याण सिंह स्कूल की टीम ने तुलसीपुरा की टीम को पराजित कर मैच जीता

शाहपुरा के शिक्षकों व खिलाडिय़ों में खुशी की लहर
शाहपुरा।

शिक्षा विभाग की ओर से विराटनगर ब्लॉक के ग्राम छापुड़ा खुर्द स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 65वीं जिला स्तरीय अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में शाहपुरा कस्बे के श्री कल्याण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम सिरमौर रही। शाहपुरा के श्री कल्याण स्कूल की टीम ने जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में तुलसीपुरा की टीम को 1-0 से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त किया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रूडमल कपूरिया ने बताया कि 65वीं जिला स्तरीय अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में श्री कल्याण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा की टीम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तुलसीपुरा को 1-0 से हराकर जीत हासिल की।
इधर, श्री कल्याण ङ्क्षसह स्कूल की टीम के विजेता रहने पर शाहपुरा क्षेत्र के शिक्षकों और खिलाडिय़ों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य कपूरिया ने शारीरिक शिक्षक रामेश्वर प्रसाद जाट व सभी खिलाडिय़ों और टीम प्रभारी सुरेंद्र कुमार पलसानिया की सराहना की। अब यह टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेगी।
गौशाला संस्थान की ओर से एसएमएस के चिकित्सक का सम्मान किया

शाहपुरा। क्षेत्र की ग्राम पंचायत उदावाला के मिश्रावास स्थित महाराज श्री नारायण दास श्री कृष्ण गौशाला संस्थान की ओर से समाजहित में उत्कृष्ट कार्य करने पर एसएमएस अस्पताल जयपुर में सहायक प्रोफेसर डॉ. महेश कुमार यादव का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर गौशाला संस्थान के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सोनी सहित अन्य पदाधिकारियों ने डॉ. यादव को संत नारायण दास महाराज की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर गौशाला समिति के उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव, समिति सदस्य मोहनलाल जड़वाल, ओमप्रकाश यादव, सचिव गुल्ला राम यादव सहित कई लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो