भक्ति ऐसी की पैदल चले श्री खाटू श्यामजी
लग रहे श्याम बाबा का जयकारे, भक्ति में उड़ रहा रास्ते भर रंग गुलाल

कानोता। श्री खाटू श्यामजी की भक्ति इन दिनों चरम पर है, श्रद्धालुओं की टोलियां पदयात्रा कर जयकारे लगाते हुए खाटू धाम पहुंच रहे हैं। ग्राम गीला की नांगल स्थित हनुमान मंदिर से श्रीखाटू श्यामजी के लिए शनिवार को 10वीं पदयात्रा बैंडबाजे के साथ रवाना हुई। श्रीश्याम यात्रा परिवार समिति रामरतनपुरा की ओर से गोपालदास महाराज (काले हनुमानजी) के सान्निध्य में पूजा अर्चना के बाद पदयात्रा खाटूश्यामजी रवाना हुई। इस दौरान बाबा श्याम की मनोहारी झांकी सजाई गई। यात्रा पांच मार्च को खाटूधाम पहुंचेगी। इस दौरान समिति सदस्य श्याम बाबा के जयकारों के साथ नाचते गाते गुजरे। इस मौके पर पदयात्रियों का कुथाड़ा मोड़, हीरावाला, रीको 2 नम्बर, कानोता सहित जगह-जगह पुष्पवर्षा कर गुलाल उड़ेर कर स्वागत किया गया।
जयकारों के साथ पदयात्रा रवाना
बूज-मानोता. खवारानीजी ग्राम पंचायत स्थित सीतारामजी मंदिर निलखा से शनिवार को 7वीं पदयात्रा खाटूश्यामजी मंदिर सीकर रवाना हुई। पदयात्रा को कल्याणदास महाराज व पूर्व सरपंच रामजीलाल शर्मा ने ध्वज पूजन कर लवाजमे के साथ रवाना किया। यात्रा में पदयात्री डीजे की धुन पर नाचते गाते ग्राम परिक्रमा के साथ रवाना हुए। इस मौके पर भागीरथ सोगण, रामू हरसोरा, रामचरण पांचाल, प्रकाश शर्मा, गिर्राज प्रजापत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
पदयात्री नाचते गाते रवाना
जमवारामगढ़. बिरासना ग्राम पंचायत मुख्यालय से १७वीं खाटूधाम पदयात्रा श्रीश्याम मित्र मंडल बिरासना की अगुवाई में खाटू रवाना हुई। वीर तेजाजी मंदिर में ध्वज पूजन के बाद भक्तों ने बाबा के जयकारे के साथ एक दूसरे के गुलाल लगाई। पदयात्रा पांच मार्च को निजधाम खाटूधाम सीकर पहुंचेगी। पदयात्रा का मालावाला बस स्टैण्ड पर राकेश पारीक व नितिन पारीक ने जलपान करवाने के साथ खाटू नरेश की आरती उतारी। इस दौरान बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
21 घंटे में खाटूधाम पहुंचेगी श्याम डाक पदयात्रा
चाकसू. श्रीश्याम निशान संघ परिवार चाकसू की ओर से शनिवार को 15वीं डाक निशान पदयात्रा खाटूधाम के लिए चम्पेश्वर महादेव मंदिर से शोभायात्रा व बाबा श्याम के निशान (ध्वज) के साथ रवाना हुई। शोभायात्रा कोटखावदा मोड, निचला बाजार, मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, गांधी स्मारक रोड होते हुए सड़क मार्ग से खाटूधाम 21 घंटे में पहुंचेगी। इस मौके पर विवेक अग्रवाल, घनश्याम गुप्ता, अमित बाहेती एडवोकेट, महेंद्र माहेश्वरी, सोनू बजाज, अवधेश बजाज, विक्रम साहू, रवि शर्मा, आशीष अग्रवाल, सम्यक जैन, अजय गर्ग, सुनील गुप्ता, गिर्राज खंडेलवाल सहित सैकड़ों श्याम प्रेमियों ने भाग लिया।
अब पाइए अपने शहर ( Bassi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज