scriptअबूझ मुहूर्त के साथ ही बैंड-बाजा और बारात की रौनक, 23 फरवरी से 01 मार्च तक होलाष्टक दोष होने से नहीं होंगे मांगलिक कार्य | shubh muhurta for marriage,abhujh muhurat 2018 | Patrika News

अबूझ मुहूर्त के साथ ही बैंड-बाजा और बारात की रौनक, 23 फरवरी से 01 मार्च तक होलाष्टक दोष होने से नहीं होंगे मांगलिक कार्य

locationबस्सीPublished: Feb 03, 2018 09:41:57 pm

Submitted by:

vinod sharma

फिर 11 जुलाई तक विवाह कार्य पूर्ण होंगे।

abhujh muhurat 2018
जयपुर। 17 दिसम्बर से अस्त चल रहे शुक्र के दो फरवरी को प्रात: 5.45 पश्चिम दिशा में उदय होने से मांगलिक कार्य शुरू हो गए है।हालांकि बसंत पंचमी पर अबूझ सावा होने से भी इस बीच एक दिन के लिए विवाह समारोह की धूमधाम रही। 23 फरवरी से 01 मार्च तक होलाष्टक दोष होने से मांगलिक कार्य नहीं होंगे। वहीं 11 जुलाई तक विवाह कार्य पूर्ण होंगे।
Read more : जयपुर के मनोहरपुर में ज्योतिषज्ञों के पास भविष्य जानने की चाह में पहुंच रहे लोग, हस्तरेखा—टैरोकार्ड से समस्या का कर रहे समाधान


ज्योतिषाचार्य पं. योगेश शर्मा के अनुसार शुक्रवार को सूर्य के उदय होते ही मांगलिक कार्यों का योग शुरू हो जाएगा। यह योग 20 फरवरी तक रहेगा। इसके बाद 23 फरवरी से 01 मार्च तक होलाष्टक दोष होने से मांगलिक कार्य नहीं होंगे। इसके बाद पुन: 3 मार्च से 8 मार्च तक विवाह आदि कार्य होंगे। 14 मार्च से 14 अप्रेल तक मीन मल मास रहेगा। इस बीच मांगलिक कार्य नहीं होंगे। फिर 18 अप्रेल को आखातीज का अबूझ मुहूर्त के साथ ही विवाह समारोह की रौनक देखने को मिलेगी। फिर 11 जुलाई तक विवाह कार्य पूर्ण होंगे।
Read more : जयपुर के शाहपुरा में बदमाशों ने पिस्टल दिखा कंटेनर चालक को खेत में ले जाकर ऐसा किया कि पुलिस रातभर तलाशती रही

विवाह स्थलों पर तैयारियां शुरू
मांगलिक कार्य शुरू होने से पहले कस्बे के विवाह समारोह स्थलों पर तैयारियां शुरू हो गई। ऐसे में जयपुर सहित ग्रामीण अंचल स्थित विवाह स्थलों के साथ परकोटे में स्थित विवाह गार्डनों में भी साज-सज्जा शुरू हो गई है। खासकर मुख्य मार्ग स्थित मैरिज गार्डनों में सजावट जोरों पर हैं। पिछले सावों में मुहुर्त कम होने से अधिकांश विवाह स्थल सूने ही पड़े रहे। ऐसे में इन मुहूर्तों में एक बार फिर ये गार्डन बारातियों के स्वागत को तैयार हो रहे हैं।
Read more : अपर जिला एवं सत्र न्यायालय को मुकदमों के बोझ से मुक्ति मिलने की राह खुली, तारीख पर तारीख नहीं, एक ओर एडीजे कोर्ट खुलने से त्वरित न्याय की उम्मीद

ये रहेंगे छह महीनों के विवाह मुहूर्त
फरवरी : 04, 06, 07, 18, 20
मार्च : 03, 06, 08
अप्रेल : 18, 19, 20, 28, 29
मई : 08, 09, 11, 12
जून : 19, 20, 21, 22, 23, 25, 29
जुलाई : 01, 02, 06, 07, 10, 11
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो