बस्सीPublished: Jan 14, 2022 11:17:53 am
santosh Trivedi
ग्राम में खेत के फार्म पॉण्ड में कृषि कार्य करते समय फिसल कर पानी में डूब रहे छोटे भाई को बचाने के प्रयास में बड़ी बहन भी डूब गई।
देवगांव. बस्सी उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम विमलपुरा में गुरुवार दोपहर 12 बजे खेत के फार्म पॉण्ड में कृषि कार्य करते समय फिसल कर पानी में डूब रहे छोटे भाई को बचाने के प्रयास में बड़ी बहन भी डूब गई। इस हृदय विदारक हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल हो गया।