scriptजयपुर में रात 8 बजते ही घर में आ जाते है 40-50 सांप, कमरे में दुबक जाता है परिवार | Snakes come in the house as soon as night falls | Patrika News

जयपुर में रात 8 बजते ही घर में आ जाते है 40-50 सांप, कमरे में दुबक जाता है परिवार

locationबस्सीPublished: Jun 25, 2022 11:59:36 pm

Submitted by:

vinod sharma

कानोता बांध से आधा किलोमीटर दूर बाढ़ राघवदासपुरा की ढाणी का मामला

जयपुर में रात 8 बजते ही घर में आ जाते है 40-50 सांप, कमरे में दुबक जाता है परिवार

जयपुर में रात 8 बजते ही घर में आ जाते है 40-50 सांप, कमरे में दुबक जाता है परिवार

कानोता/जमवारामगढ़. जमवारामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के लांगडिय़ावास ग्राम पंचायत स्थित बाढ़ राघवदासपुरा की ढाणी के एक घर में सांपों का झुंड मिलने से लोग दहशत में है। जानकारी अनुसार कानोता बांध के समीप बाढ़ राघवदासपुरा ढाणी में एक ही परिवार के चार अलग-अलग घर बने हुए है। ढाणी निवासी गिर्राज मीणा ने बताया कि घर में लगातार 5 दिन से सांपों के आने का सिलसिला जारी है। रात को 8 बजे बाद एक साथ 40-50 की संख्या में सांप व सपोले घर के एक कोने में झुंड में दिखाई दिए तो सूचना अन्य लोगों को दी। दहशत के कारण घर के सदस्य एक कमरे में बंद है।
जयपुर में रात 8 बजते ही घर में आ जाते है 40-50 सांप, कमरे में दुबक जाता है परिवार
पटवारी ने देखा मौका…
सांपों के झुण्ड की सूचना पर शनिवार को स्थानीय सरपंच विमला देवी मौके पर पहुंची व मौका मुआयना करने के लिए लांगड़ीयावास पटवारी राजकुमार शर्मा, बूज पटवारी गिर्राज प्रसाद, समाज सेवी कृष्णकुमार सहित वार्डपंच व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। ग्रामीण रामफूल मीणा ने बताया कि सांपों के झुंड आने के बाद से ढाणी में दशहत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ सांपों दिन चार दिन में कुछ सांप मारे गए है व कुछ को पानी में वापस छोड़ दिया गया है। पटवारी ने बताया कि बाढ़ रघुवरदासपुरा कानोता बांध से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर है। कई लोग बता रहे है बांध क्षेत्र से ही यह सांप इधर आ सकते हैं। हालांकि अब तक मालूम नहीं की इतनी बडी संख्या में सांप कहां से आ रहे हैं। इतनी तादाद में सांप आने से परिवार के लोग डरे सहमे हुए हैं। पटवारी ने रपट उप जिला प्रशासन को सौंप दी है।
जयपुर में रात 8 बजते ही घर में आ जाते है 40-50 सांप, कमरे में दुबक जाता है परिवार
इनका कहना है…..
सांप आने की सूचना मिली है। कल मौके पर वन विभाग की टीम भिजवा कर इसकी बारीकी से जांच करवायी जाएगी।
—चिमनलाल मीणा, उपखंड अधिकारी जमवारामगढ़

शाम को साढ़े सात बजे मेरी मौजूदगी में दो सांप आए थे। ढाणी में सांप आने से दशहत है। मेरे आने के बाद परिवार ने सांप नहीं आने की सूचना दी है।
—राजकुमार शर्मा, पटवारी ग्राम पंचायत लांगडियावास

ट्रेंडिंग वीडियो