scriptSon-in-law and father-in-law died in road accident | हादसे में दामाद व ससुर की मौत, नग्नावस्था में लोहे की चेन से बंधा मिला युवक का शव | Patrika News

हादसे में दामाद व ससुर की मौत, नग्नावस्था में लोहे की चेन से बंधा मिला युवक का शव

locationबस्सीPublished: Aug 31, 2023 11:30:54 pm

Submitted by:

vinod sharma

काल बनकर आया ट्रेलर

हादसे में दामाद व ससुर की मौत, नग्नावस्था में लोहे की चेन से बंधा मिला युवक का शव
हादसे में दामाद व ससुर की मौत, नग्नावस्था में लोहे की चेन से बंधा मिला युवक का शव
जयपुर। दूदू थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह स्टेट हाईवे मौजमाबाद रोड पर ककराला के पास टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दो जनों की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में दामाद व ससुर बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो जने फागी से दूदू आ रहे थे। इस दौरान दूदू से मौजमाबाद की तरफ जा रहे टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार छाया थाना दूदू निवासी चौथू (20) पुत्र कजोड बागरिया व नंदा की ढाणी सेवा निवासी रामसहाय (45) पुत्र मदन बागरिया की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। उधर, पुलिस ने टैंकर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। जानकारी अनुसार मृतक चौथू बागरिया के पिता की हाल ही चार माह पूर्व मौत हो गई थी। चौथू के छह बहने हैं। रिश्ते में चौथू दामाद व रामसहाय ससुर है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.