Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फार्म पॉण्ड में डूबने से छात्र की मौत, सदमे में परदादी भी चल बसी

अवानियां गांव में 14 साल के परपाेते की मौत के बाद 95 वर्षीय परदादी ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Nov 05, 2024

Student dies in farm pond, grandmother dies in shock

जितेंद्र गुर्जर (14) और सुंदर देवी (95)

दूदू जिले के महलां के पास अवानियां गांव में एक किशोर की फार्म पॉण्ड में डूबने से मौत हो गई। जब अपने 14 साल के परपाेते की मौत की खबर सुनी तो 95 वर्षीय परदादी ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। एक साथ घर में दो जनों की मौत से मातम पसर गया। गमगीन माहौल के बीच दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

पैर फिसलने से हादसा…
जानकारी अनुसार जितेंद्र गुर्जर (14) पुत्र हरिनारायण गुर्जर रविवार देर शाम खेत में बने फार्म पॉण्ड पर गया था जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी डूब गया। जब परिजनों को घटना का पता चला तो उसे बाहर निकालकर बगरू के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे तो उसे जयपुर रैफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने जितेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। सोमवार को जब मृतक जितेंद्र का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। जब जितेन्द्र की मौत का पता 95 वर्षीय सुंदर देवी को चला तो सदमे में वह भी चल बसी। जितेन्द्र मृतका का परपोता था। सोमवार को दोनों मृतकों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया और किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला।

दसवीं कक्षा का छात्र का जितेन्द्र…
मृतक जितेंद्र गुर्जर दसवीं कक्षा का छात्र था। वह जयपुर में पढ़ाई कर रहा था। दीपावली की छुट्टियों में अपने गांव अवानियां आया था। रविवार शाम को वह खेत की ओर चला गया। जहां वह फार्म पॉण्ड में डूब गया।