scriptछात्राओं ने मिट्टी के बर्तन बनाने की सीखी विधियां, उत्साह से लिया हिस्सा | Students had pottery making learned techniques, enthusiastically took part | Patrika News

छात्राओं ने मिट्टी के बर्तन बनाने की सीखी विधियां, उत्साह से लिया हिस्सा

locationबस्सीPublished: Dec 07, 2019 10:18:34 am

जयपुर जिले के शाहपुरा बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने सीखी उद्योग इकाइयों के निर्माण की विधियां, लघु उद्योग इकाइयों का किया अवलोकन।

छात्राओं ने मिट्टी के बर्तन बनाने की सीखी विधियां, उत्साह से लिया हिस्सा,,छात्राओं ने मिट्टी के बर्तन बनाने की सीखी विधियां, उत्साह से लिया हिस्सा,,छात्राओं ने मिट्टी के बर्तन बनाने की सीखी विधियां, उत्साह से लिया हिस्सा

College,शुरू हुआ शहर की सेहत का उत्सव, वॉक-ओ-रन की धूम से पहले हेल्थ एक्सपो का आगाज,College,शुरू हुआ शहर की सेहत का उत्सव, वॉक-ओ-रन की धूम से पहले हेल्थ एक्सपो का आगाज,College

शाहपुरा. जयपुर जिले के शाहपुरा कस्बे के बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ अनामिका सिंह की अध्यक्षता में मानवाधिकार एवं उपभोक्ता मंच, महिला प्रकोष्ठ एवं युवा विकास केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं ने मिट्टी के साजो सामान एवं लाख उद्योग इकाइयों का शैक्षणिक भ्रमण किया। कार्यक्रम के तहत 31 छात्राओं ने मिट्टी के बर्तन, खिलौने आदि निर्माण व लाख की चूड़ियां सजावट के सामान बनाने की कार्यों में निर्माण में ध्यान में रखे जाने वाली बिंदु व उनका महत्व सीखा। छात्राओं को इन इकाइयोंं का प्रशिक्षण उत्साह से प्राप्त कर अनेक नवीन बातों की जानकारी ली। छात्राओं को महाविद्यालय के सभागार में उपभोक्ता अधिकारों पर सह आचार्य डॉ रूपा मंगलानी ने जानकारी प्रदान कर उपभोक्ता संरक्षण कानून के नवीन प्रावधानों का केस स्टडी एवं लघु फिल्मों के माध्यम से परिचय दिया। युवा कौशल विकास केंद्र की प्रभारी डॉ अंजू अग्रवाल ने भी छात्राओं को संबोधित किया. महाविद्यालय के सहायक कर्मी असलम खान ने भी सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थी। प्राचार्य डॉ सिंह ने छात्राओं को इकाइयों के निर्माण केसी के अनुभव को जीवन में उतारने का आह्वान किया। छात्राओं ने महाविद्यालय की गोद ली बस्ती में भ्रमण किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो