विद्यार्थियों को केंद्र पर आधा घंटे पहले पहुंचना होगा
परीक्षा केन्द्र में किया सेनेटाइजर का छिड़काव, संस्कृत महाविद्यालय में परीक्षा आज से शुरू

चीथवाड़ी। संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से शास्त्री, आचार्य और पूर्ववर्ती बकाया प्रश्न पत्रों की परीक्षा गुरुवार से चीथवाड़ी महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर होगी। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 1 और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक दो पारियों में होगी।
परीक्षा के निर्धारित समय से करीब आधा घंटा पहले विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से केन्द्र पर पहुंचना होगा। सहायक केन्द्र अधीक्षक वरिंदर भट्टाचार्य ने बताया कि परीक्षा का समय तीन घंटे की बजाय दो घंटे ही रहेगा।
परीक्षा केन्द्र में सेनेटाइजर का छिड़काव
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बुधवार को परीक्षा केन्द्र में सेनेटाइजर का छिड़काव किया। परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य कैलाशचंद बुनकर ने बताया कि परीक्षा में विद्यार्थियों से सरकार की एडवाइजरी की पालना करवाई जाएगी।
बच्चों के हाथ सेनेटाइज कराए जाएंगे
परीक्षा से पहले बच्चों के हाथ सेनेटाइज कराए जाएंगे। परीक्षा कक्षों में सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना कराई जाएगी। परीक्षार्थियों, वीक्षकों व स्टाफ के लिए मास्क पहनना जरूरी है। बुधवार को महाविद्यालय में डॉ. नानूराम जाट, हरिगोपाल, शिवशरणनाथ त्रिपाठी, प्रकाशचंद आदि ने सैनेटाइजर का छिड़काव किया।
अब पाइए अपने शहर ( Bassi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज