scriptलक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने से मिलती है सफलता | Success is achieved by setting goals and working hard | Patrika News

लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने से मिलती है सफलता

locationबस्सीPublished: Feb 27, 2020 09:07:00 pm

Submitted by:

Satya

चिमनपुरा के बीबीडी कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित

लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने से मिलती है सफलता

लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने से मिलती है सफलता


शाहपुरा। चिमनपुरा के बाबा भगवानदास राजकीय विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय में त्रिवेणीधाम के संत खोजीद्वाराचार्य रामरिछपालदास महाराज के सान्निध्य एवं एसडीएम शाहपुरा नरेन्द्र कुमार मीणा के मुख्य आतिथ्य में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पारितोषिक वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में त्रिवेणी के संत रामरिछपालदास महाराज व अन्य अतिथियों ने फीता काटकर छात्रसंघ कार्यालय का उदघाटन किया। इस दौरान महाराज ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर पढलिखकर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने से सफलता अवश्य मिलती है।
एसडीएम मीणा ने छात्रों को मेहनत करने व सकारात्मक कार्य करने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि एयू बैंक के वाइस प्रेसिडेंट सुल्तान सिंह पलसानियां ने कॉलेज के विकास में सहयोग देने का आश्वासन दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मीणा ने जातिवाद से ऊपर उठकर सकारात्मक कार्य करने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों को छात्र हित में कार्य करने का भरोसा दिया।

प्राचार्य डॉ.डीके आचार्य ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। छात्रसंघ परामर्शदाता नरेंद्र कुमार नकेला, डॉ.डीके सिंह, डॉ.नरेंद्र जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन डॉ.विनिता शर्मा व डा.शालिनी शर्मा ने किया। इस अवसर पर छात्रसंघ उपाध्यक्ष राहुल कुमावत, महासचिव जितेंद्र शर्मा, संयुक्त सचिव मोहित अग्रवाल सहित कई छात्र छात्राएं मौजूद रहे। समारोह में महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पारितोषक वितरण किया गया।
एल्युमिनी मीट कार्यक्रम में पूर्व छात्रों व भामाशाहों का सम्मान – एल्युमिनी मीट कार्यक्रम में पूर्व छात्रों व भामाशाहों का सम्मानशाहपुरा। क्षेत्र के राजपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को वार्षिकोत्सव, भामाशाह सम्मान व एल्युमिनी मीट कार्यक्रम आयोजित हुआ। अध्यक्षता मुख्य अतिथि एयू बैंक के सुल्तान पलसानिया थे एवं अध्यक्षता पीईईओ बिदारा ने की। एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य रूडमल कपूरिया, कैलाश यादव, भागीरथमल अटल, पवन जोशी, सुगनचंद कपूरिया, साधुराम फौजी, रामकिशोर यादव, देवीसहाय बुनकर, एसएमसी अध्यक्ष ताराचंद बुनकर थे। प्रधानाध्यापक देवीसहाय जाट ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथियों ने पूर्व छात्र रामनारायण कपूरिया, अनिल अटल, जितेन्द्र अटल, पायल, सुशीला, चेतराम, कजोड़ कपूरिया, शिम्भू कपूरिया, बद्रीनारायण, बालू यादव, खूबाराम पटवारी, सुरेन्द्र यादव सहित पूर्व छात्रों, भामाशाहों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो