बस्सी

अचानक तबीयत बिगड़ी, एक के बाद एक दस बकरियों की मौत

जयपुर के चंदवाजी इलाके की घटना-पीडि़त पशुपालक सदमे में

बस्सीJan 28, 2020 / 08:09 pm

Kailash Barala

shahpura

चन्दवाजी(शाहपुरा)
जयपुर जिले के चंदवाजी पुलिस थाना इलाके में ग्राम देव का हरवाड़ा में अचानक तबीयत खराब होने से एक के बाद एक दस बकरियों की मौत हो गई। बकरियों की मौत से पशुपालक का पूरा परिवार सदमे है। हालांकि बकरियों की मौत जहरीली पत्तियां खाने से होना माना जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि देव का हरवाड़ा निवासी सूजाराम फागणा ने अपनी बकरियों को रोजाना की तरह चरने के लिए जंगल में छोड़ा था। जंगल में किसी पेड़ की जहरीली पत्तियां खाने से बकरियों की तबीयत खराब होने लग गई। कुछ ही देर में एक के बाद एक दस बकरियों की मौत हो गई। अचानक बकरियों की मौत को देखकर सूजाराम व उसके परिजन सदमे में हैं। बकरियों की मौत की सूचना पर अन्य ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जुट गई। इस संबंध में चंदवाजी के पशु चिकित्सक महेंद्र कुमार को भी सूचना दी गई। बकरियों की मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही चल सकेगा, लेकिन अभी तक मृत बकरियों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। चंदवाजी पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. महेन्द्र कुमार ने बताया कि बकरियों की मौत संभवत: रूंज की पत्तियां खाने से हुई है। बकरियों की मौत की सूचना आई थी। मामले में थाना पुलिस या पटवारी की तहरीर रिपोर्ट मिलने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जा सकता है। बकरियों की मौत की सूचना से पीडि़त परिवार के घर लोगों का तांता जुड़ा रहा। बकरियों की मौत लेकर पीडि़त परिवार सदमे में नजर आया।
———-
परिवार को गुजारा चल रहा था बकरियों से
लोगों ने बताया कि सूजाराम परिवार का गुजारा बकरी पालन से ही कर रहा था। बकरियों की मौत से उसे काफी नुकसान हुआ है। परिवार की महिलाओं को रो-रोकर बुरा हो गया। सूजाराम ने बताया कि बकरी पालन ही एक मात्र परिवार के गुजारे का सहारा था। पीडि़त ने मामले की सूचना पटवारी को भी दी है। चिकित्सकों के मुताबिक पटवारी व पुलिस से तहरीर मिलने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।

Home / Bassi / अचानक तबीयत बिगड़ी, एक के बाद एक दस बकरियों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.