बस्सी

swarnim bharat : हम सबको मिलकर देश को स्वच्छ बनाना है,एक वर्ष में 70 घंटे श्रमदान जरुरी

स्वच्छता व प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण की ली शपथ

बस्सीFeb 23, 2020 / 05:41 pm

vinod sharma

swarnim bharat :हम सबको मिलकर देश को स्वच्छ बनाना है,एक वर्ष में 70 घंटे श्रमदान जरुरी

कानोता. क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान पत्रिका के ‘स्वर्णिम भारत’ अभियान के तहत विद्यालय स्टाफ और विधार्थियों ने स्वच्छता तथा प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण रखने की शपथ ली। कार्यकारी प्रधानाचार्य शकुंतला खोलिया ने कहा कि हमारे द्वारा ली गई शपथ की पालना जरूर करेंगे।
एक वर्ष में मात्र 70 घंटे श्रमदान जरूरी…
हम सब को मिलकर विद्यालय, समाज, गांव आदि को स्वच्छ रखकर अपने देश को स्वच्छ बनाना है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक वर्ष में मात्र 70 घंटे श्रमदान जरूर करना है। साथ ही प्लास्टिक की वस्तु का उपयोग नहीं कर देश को प्लास्टिक मुक्त भी बनाना है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों व शिक्षकों को स्कूल, मोहल्ले, गांव व आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता के लिए प्रतिदिन साढ़े ग्यारह मिनट के अनुरूप प्रतिवर्ष 70 घंटे स्वच्छता के लिए देने की शपथ दिलवाई गई। इस मौके पर अध्यापक कमलकांत भारद्वाज, नवल किशोर सैनी, सुमन प्रभा, सुनिता सिंघल, मनोज कौशिक आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.