script#swarnim bharat# विद्यार्थी बोले : विद्यालय परिसर व गांव में रखेंगे स्वच्छता, प्लास्टिक का नहीं करेंगे उपयोग | #swarnim bharat# | Patrika News

#swarnim bharat# विद्यार्थी बोले : विद्यालय परिसर व गांव में रखेंगे स्वच्छता, प्लास्टिक का नहीं करेंगे उपयोग

locationबस्सीPublished: Feb 24, 2020 04:45:43 pm

Submitted by:

Satya

#swarnim bharat abhiyan#
#BeCleanGoGreen#
स्वर्णिम भारत अभियान के तहत 520 छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने ली शपथ

#swarnim bharat# विद्यार्थी बोले : विद्यालय परिसर व गांव में रखेंगे स्वच्छता, प्लास्टिक का नहीं करेंगे उपयोग

#swarnim bharat# विद्यार्थी बोले : विद्यालय परिसर व गांव में रखेंगे स्वच्छता, प्लास्टिक का नहीं करेंगे उपयोग


विद्यार्थी बोले-विद्यालय परिसर व गांव में रखेंगे स्वच्छता, प्लास्टिक का नहीं करेंगे उपयोग


स्वर्णिम भारत अभियान के तहत 520 छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने ली शपथ


शाहपुरा/राडावास।

पत्रिका के swarnim bharat abhiyan स्वर्णिम भारत अभियान के तहत सोमवार को भी शाहपुरा सहित क्षेत्र में कई जगह स्वच्छता रखने और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का लोगों ने संकल्प लिया।
शाहपुरा तहसील क्षेत्र के धानोता स्थित एक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थी बोले कि पत्रिका का यह अभियान सराहनीय है। हम विद्यालय परिसर औ अपने गांव व शहर को स्वच्छ रखेंगे। कचरा खुले में नहीं डालेंगे। साथ ही प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।
ग्राम धानोता के किसान विद्या मंदिर सीनियर सैकण्डरी विद्यालय के 520 छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने विद्यालय परिसर व गांव-मोहल्ले में साफ सफाई रखने और प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की शपथ ली।

विद्यार्थी बोले कि खुद स्वच्छता रखने के साथ ही आसपास के लोगों को भी इसके लिए जागरुक करेंगे। विद्यार्थियों ने साल में सफाई के लिए ७० घंटे देने की बात कही और अन्य लोगों को भी प्रेरित करने को कहा।

अभियान की सराहना , लोगों से जुडऩे का आह्वान


इस दौरान संस्था के शिक्षकों ने पत्रिका के इस अभियान की सराहना करते हुए आमजन से भी अभियान से जुड़कर स्वच्छता रखने और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया। संस्था निदेशक जेपी मान ने कहा कि पत्रिका की ओर से स्वच्छता व प्लास्टिक मुक्त को लेकर चलाए जा रहे इस महाअभियान में अपना पूर्ण सहयोग देंगे। यह अभियान सराहनीय है। जिसमें आमजन को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सीताराम मील, राकेश झाझरिया, राम किशोर कुमावत, राजीव शर्मा व फूलचंद गठाला ने भी विचार व्यक्त किए। इसी प्रकार विराटनगर क्षेत्र के मैड़ गांव में भी विद्यार्थियों व शिक्षकों ने स्वच्छता रखने और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो