दीपोत्सव का खोरी परमानंद धाम हरिओम दास महाराज ने प्रथम दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। समिति के अध्यक्ष राहुल बजाज, संयोजक रमेश कुमावत ने बताया कि रामनवमी को दीपोत्सव के तौर पर मनाया गया। मीडिया प्रभारी धर्मपाल यादव व मनीष कुमार शर्मा ने कार्यक्रम संचालन किया।
इस मौके पर हरिओम दास महाराज ने कहा कि भगवान कण कण में मौजूद है। तन के लिए जितना भोजन आवश्यक है मन के लिए भजन उतना ही आवश्यक है। इस मौके पर विक्की, गिरीराज यादव, चारू अग्रवाल, किरण शर्मा, रतन राणावत, प्रकाश सोनी, रोहिताश जाट, रवि मीणा, पीयूष बजाज, आयुष जांगिड, नवल टेलर, प्रदीप कुमावत, रोहित अग्रवाल, अभिषेक राव, कैलाश शर्मा, तरुण टांक आदि मौजूद रहे। इस मौके पर पार्क जयश्रीराम के जयकारों से गूंज उठा।
हनुमान मंदिर में हुआ विशाल मेले का आयोजन
शाहपुरा के निकट निठारा गांव स्थित हनुमान जी महाराज के मंदिर में मेले का आयोजन हुआ। मेले में आस पास के गांवों से बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान यहां कई धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। हनुमान मंदिर परिसर की भव्य सजावट की गई तथा हनुमान जी महाराज की मनोहारी झांकी सजाई गई, जिसे देखकर श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो उठे।
मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं ने हनुमान की झांकी के दर्शन कर मंदिर में धोक लगाई तथा सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान बच्चों व युवाओं ने मेले में लगे झूलों व चाट पकोडी का लुत्फ उठाया तो महिलाओं ने सौन्दर्य प्रसाधनों की स्टालों पर जमकर खरीदारी की। रात्रि को यहां भजन संध्या का भी आयोजन हुआ। जिसमें गायक कलाकारो ने हनुमान जी की महिमा का बखान किया।