scriptचिता की राख ठंडी होने से पहले तांत्रिक श्मशान में करने लगा तंत्र क्रियाएं, फिर आ धमकी…तो छूटे पसीने | Tantric arrested for tantra action in crematorium | Patrika News

चिता की राख ठंडी होने से पहले तांत्रिक श्मशान में करने लगा तंत्र क्रियाएं, फिर आ धमकी…तो छूटे पसीने

locationबस्सीPublished: Mar 19, 2022 11:34:06 pm

Submitted by:

vinod sharma

परिजनों का आत्मा की शांति में विघ्न डालने का आरोप

चिता की राख ठंडी होने से पहले तांत्रिक श्मशान में करने लगा तंत्र क्रियाएं, फिर आ धमकी...तो छूटे पसीने

चिता की राख ठंडी होने से पहले तांत्रिक श्मशान में करने लगा तंत्र क्रियाएं, फिर आ धमकी…तो छूटे पसीने

जयपुर. सीकर जिले के श्रीमाधोपुर के एक गांव में युवक की सड़क हादसे में मौत के बाद तांत्रिक श्मशान पहुंच गया। वह एक दिन पहले किए गए अंतिम संस्कार की राख में तांत्रिक क्रियाए करने लगा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया। आइए जानते हैं पूरा मामला…
सड़क हादसे में गई थी युवक की जान….
सीकर जिले श्रीमाधोपुर के जालपाली मोड़ पर 16 मार्च को रात 11 बजे एक कार दुकान के चबूतरे से टकरा गई। जिसमें 28 वर्षीय कार चालक की मौत हो गई। कार में सवार अन्य व्यक्ति घायल हो गए। कार सवार लोग एक जने की जांच कराने अस्पताल जा रहे थे। अचानक से जालपाली मोड़ के पास उनकी कार के सामने आवारा मेवशी के आने से कार अनियंत्रित होकर चबुतरे से टकरा गई। जिससे कार के एयरबैग फट गए। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जिसका पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पहुंच गया श्मशान…
बुधवार रात गांव के 28 वर्षीय युवक की श्रीमाधोपुर के जालपाली के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसका गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। शुक्रवार सुबह तीसरे के क्रिया-कर्म के साथ मृतक की चिता की मिट्टी को इक्कठा किया गया था। इसके बाद सब लोग घर आ गए थे। घटना की सूचना के बाद तांत्रिक चिता की मिट्टी पर तंत्र कर्म करने पहुंच गया। तांत्रिक दोपहर को मृतक की चिता की मिट्टी पर कपड़े उतारकर तंत्र कर्म कर रहा था।
तांत्रिक क्रिया के बीच जब आ धमके…तो छूटे पसीनें….
पुलिस ने बताया कि 18 मार्च की दोपहर सूचना मिली कि गांव के ही श्मशान घाट पर एक तांत्रिक तंत्र क्रिया कर रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो तांत्रिक के पसीनें छूट गए। ऐसे में पुलिस ने तांत्रिक को
शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। वहीं परिजनों ने पुत्र की आत्मा की शांति में विघ्न डालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

ट्रेंडिंग वीडियो