एसीबी टीम को देख कबाड़ में छिपा दी रिश्वत की राशि सख्ती से पूछा तो कबूला 13 हजार रिश्वत लेना
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को पावटा पंचायत समिति की भुनावास ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार शर्मा को 13 हजार रुपए की
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

जयपुर पावटा . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को पावटा पंचायत समिति की भुनावास ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार शर्मा को 13 हजार रुपए की
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। अजय कुमार ने परिवादी के रिहायशी मकान का पट्टा जारी करने के एवज में यह रिश्वत ली थी।
एसीबी टीम को रिश्वत की राशि बरामद करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि अजय कुमार ने परिवादी को रिश्वत की राशि लेकर
पावटा के घंटाघर चौक स्थित अपने घर बुलाया था। मंगलवार शाम को परिवादी रिश्वत की राशि लेकर पहुंचा, अजय कुमार ने रिश्वत के
13 हजार रुपए ले लिए। परिवादी इशारा मिलते ही एसीबी टीम आ गई। इसी बीच मौका पाकर अजय कुमार ने रिश्वत की राशि अपने घर की छत पर पड़े कबाड़ में छिपा दी।
एसीबी टीम ने अजय कुमार को दबोच लिया और रिश्वत की राशि के बारे में पूछा लेकिन वह मुकर गया। एसीबी टीम की सख्ती पर अजय कुमार
टूट गया और रिश्वत लेने की बात कबूली। एसीबी ने रिश्वत की राशि घर की छत में कबाड़ से बरामद कर ली।
मकान का पट्टा बनाने के एवज में ली थी रिश्वत एसीबी के एएसपी नरोत्तम लाल वर्मा ने बताया कि
अजय कुमार ने पटवारी रिहायसी मकान का पट्टा जारी करनेके बदले में 14 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। परिवादी की शिकायत के ससत्यापन के बाद
निरीक्षक बृजपाल सिंह एवं टीम मंगलवार को 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते अजय कुमार को दबोच लिया।
सूत्रों के मुताबिक अजय कुमार की भोनावास ग्रामवासी लम्बे समय से
भ्रष्ठाचार की शिकायतें पावटा पंचायत समिति में कर रहे थे।
कई बार ग्राम पंचायत में हंगामा भी हुआ।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को पावटा पंचायत समिति की भुनावास ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार शर्मा को 13 हजार रुपए की
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
भुनावास ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार शर्मा को 13 हजार रुपए की
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
अब पाइए अपने शहर ( Bassi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज