बस्सी

उपमुख्यमंत्री से थ्री फेज बिजली दिन में देने की गुहार, सड़कों की बताई समस्या

-जयपुर जिले के शाहपुरा क्षेत्र के किसान उपमुख्यमंत्री से मिले

बस्सीDec 11, 2019 / 03:44 pm

Kailash Chand Barala

shahpura photo,shahpura photo

शाहपुरा.विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस नेता मनीष यादव के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से मिला। इस मौके पर किसानों उपमुख्यमंत्री से थ्री फेज बिजली दिन में देने की गुहार की। जिस पर उपमुख्यमंत्री ने समस्या का जल्द निराकरण करने का भरोसा दिलाया। साथ ही प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं से भी अवगत करवाया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रधान नंदलाल गोठवाल ने उप मुख्यमंत्री पायलट से शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में समस्याओं के निराकरण के लिए पर्याप्त बजट आवंटन करवाने तथा पेयजल, बिजली सहित विभिन्न जन समस्याओं से भी अवगत करवाकर शीघ्र निराकरण करवाने का आग्रह किया। कांग्रेस नेता यादव, प्रधान गोठवाल व प्रतिनिधिमंडल में शामिल जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने उप मुख्यमंत्री से शाहपुरा पंचायत समिति में पीपलोद नारायण, मामटोरी, अमरसरवाटी में शिवसिंहपुरा, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र व गोविंदगढ़ पंचायत समिति में कंवरपुरा तथा निंदोला को नवीन ग्राम पंचायत बनाने तथा मिश्रावास को टोडी ग्राम पंचायत में शामिल करने पर आभार जताया। इस दौरान किसानों ने भी उपमुख्यमंत्री से थ्री फेज बिजली की आपूर्ति सर्दियों में दिन में दिलाने, ग्रामीण क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत के लिए बजट आवंटित करवाने की मांग की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में जगतपुरा सरपंच मक्खनलाल जाट, रघुवीर गुर्जर, साधुराम गुर्जर, छितरमल धांसील, हनुमान यादव, बलदेव यादव, मंगल चंद गुर्जर, शाहिद खान, सिद्धार्थ गुर्जर, भागीरथ महला, श्याम यादव, रामगोपाल रावत, कजोड़ गुर्जर, रामकुमार कटारिया सहित कई लोग मौजूद थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.