scriptसर्दी का असर कम होगा, तापमान में बढ़ोतरी की संभावना | The effect of winter will be less, possibility of rise in temperature | Patrika News
बस्सी

सर्दी का असर कम होगा, तापमान में बढ़ोतरी की संभावना

मौसम में बदलाव का दौर शुरूतापमान में हल्की बढ़ोतरीमाउंट आबू माइनस 2 डिग्री सेल्सियस1 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ होगा शुरूपहाड़ी इलाकों से आने वाली सर्द हवा की रफ्तार धीमी होगी

बस्सीJan 31, 2021 / 07:20 pm

Rakhi Hajela


प्रदेश में मौसम परिवर्तन (weather change) का दौर शुरू हो गया है। रविवार को राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई। पर्वतीय स्थल माउंट आबू (Mount Abu) में न्यूनतम तापमान (Minimum temperature) माइनस 2 डिग्री रहा लेकिन दिनके तापमान में बढ़ोतरी हुई। प्रदेश के भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री, चूरू 3.0 डिग्री, सीकर 3.0 डिग्री, चित्तौडगढ़़ में 3.5 डिग्री और उदयपुर 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक एक फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके कारण पहाड़ी इलाकों से आने वाली सर्द हवा की रफ्तार धीमी होगी जिससे सर्दी का असर कम होगा और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस को पार करेगा। सोमवार से रात के तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। ऐसे में सर्दी का असर कम हो जाएगा। सप्ताहांत में तेज हवा का सामना करना पड़ सकता है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 27.4 6.2
जयपुर 25.6 7.5
कोटा 24.5 6.6
डबोक 26.8 3.6
बाड़मेर 30.7 8.5
जैसलमेर 28.9 10.5
जोधपुर 28.8 6.5
बीकानेर 29.0 10.5
चूरू 28.7 3.0
श्रीगंगानगर 24.9 4.9
भीलवाड़ा 27.0 2.0
वनस्थली 25.2 5.0
अलवर 21.8 3.9
पिलानी 26.7 3.9
सीकर 245 3.0
चित्तौडगढ़़ 28.0 3.5
फलौदी 29.4 10.4
भरतपुर 27.1 4.9
धौलपुर 25.8 4.9
सवाई माधोपुर 25.4 7.6
करौली 27.0 5.8
उदयपुर 26.8 3.6
माउंट आबू – माइनस 2

Home / Bassi / सर्दी का असर कम होगा, तापमान में बढ़ोतरी की संभावना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो