scriptप्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद… 11 को आएगा नतीजा | The fate of candidates will be stopped in EVM machine ... | Patrika News

प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद… 11 को आएगा नतीजा

locationबस्सीPublished: Dec 08, 2018 09:33:11 pm

Submitted by:

Satya

 
## rajasthan election-2018
# assembly election
-शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 82.82 प्रतिशत हुआ मतदान

sp

प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद… 11 को आएगा नतीजा

शाहपुरा.
विधानसभा आम चुनाव 2018 को लेकर शुक्रवार को मतदाताओं ने प्रदेश की सरकार चुनने के लिए उत्साह व जज्बे के साथ मतदान किया। अब ईवीएम मशीनों में बंद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 11 दिसम्बर को वोटों की गिनती के बाद हो सकेगा। विधानसभा क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर 217 मतदान बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में इस बार वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले 4.31 प्रतिशत मतदान अधिक रहा है। क्षेत्र में वर्ष 2013 में 78.51 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस बार मतदान प्रतिशत करीब 82.82 फीसदी हुआ है।
क्षेत्र के करीब 11 मतदान बूथों पर मतदान धीमी गति से होने व कुछ जगह मशीनों में तकनीकी खामी के चलते मतदान देरी से शुरू होने के कारण शाम 5 बजे बाद तक मतदान चलता रहा। कुछ बूथों पर तो रात 8 बजे तक मतदान चला। शाम 5 बजे तक कतार में लग चुके मतदाता देर शाम को वोट देने के बाद मतदान केन्द्र से बाहर निकले। हालांकि अब 11 दिसंबर को वोटों की गिनती के साथ प्रत्याशियों की हार जीत का फैसला सामने आएगा।
इधर, शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर प्रशासन एवं पुलिस-फोर्स मुस्तैद रही। पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी दिनभर भागदौड़ करते नजर आए। केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक अधिकारी स्वरूप कुमार पोल, रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम राजेन्द्र सिंह चांदावत, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सूर्यकांत शर्मा भी मुस्तैद रहे और शिकायत मिलने पर कई केन्द्रों का निरीक्षण किया। इधर, डीएसपी कमल सिंह और थाना प्रभारी विकांत शर्मा भी शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर पुलिस फोर्स के साथ भागदौड़ करते नजर आए।

11 बूथों पर रात 8 बजे तक चलता रहा मतदान


शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में कहीं ईवीएम- वीवीपैट मशीनों में तकनीकी खामी आने, कुछ जगह मतदान देरी से शुरू होने और कुछ जगह शाम को एकसाथ मतदाताओं की भीड़ आने से 11 मतदान बूथों पर रात 8 बजे तक मतदान चलता रहा। मतदान समाप्ति के निर्धारित समय शाम 5 बजे तक मतदान केन्द्रों के अन्दर प्रवेश कर चुके मतदाता देर शाम को मतदान करने के बाद ही केन्द्र से बाहर निकले।

शाहपुरा के बूथ संख्या 21 व 22 राउप्रावि तिगरिया, बूथ संख्या 47 राउमावि नांगल भरड़ा, बूथ संख्या 87 राप्रावि चक धानोता, बूथ संख्या 88 गोविन्दपुरा बासड़ी, शाहपुरा के राउप्रावि आलेड़ी जोहड़ी, रामावि जाजैखुर्द, राउमावि कांट, हनुतपुरा, करीरी व बिलान्दरपुर मतदान केन्द्र के बूथ पर रात 8 बजे तक मतदान चलता रहा।
इन मतदान केन्द्रों पर तैनात पुलिस -प्रशासन ने शाम 5 बजे तक कतार में लग चुके मतदाताओं को अंदर प्रवेश करने के बाद मुख्य गेट बंद कर दिया और मतदान के लिए पीआरओ के हस्ताक्षर करवाकर पर्चियां वितरित की। यहां मतदाता रात 8 बजे तक मतदान कर सके।
sp
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो