बस्सी

एसबीआई के एटीएम बूथ को गैस कटर से काटकर 39 लाख 90 हजार पार कर ले गए बदमाश, आग से 3 लाख जल गए

 
गैस कटर से काटने के दौरान एटीएम मशीन में आग लगने से 3 लाख के नोट जल गए

बस्सीOct 26, 2021 / 09:44 pm

Satya

एसबीआई के एटीएम बूथ को गैस कटर से काटकर 39 लाख 90 हजार पार कर ले गए बदमाश, आग से 3 लाख जल गए


-शाहपुरा थाना इलाके के नाथावाला गांव की घटना
शाहपुरा।

शाहपुरा के पास भाबरू थाना इलाके के नाथावाला गांव में सोमवार रात को बदमाश एसबीआई बैंक के एटीएम बूथ में रखी मशीन को गैस से काटकर करीब 39 लाख 90 हजार रुपए लूट ले गए। वारदात के दौरान आग लगने से एटीएम मशीन व उसमें रखे करीब 3 लाख के रूपए के नोट जलकर खाक हो गए। जले हुए नोटों में 500-500 रुपए के नोट मिले हैं। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका-मुआयना किया।

हालांकि एटीएम मशीन में आग कैसे लगी इसकी पुख्ता जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, लेकिन प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि गैस कटर से मशीन को काटने के दौरान निकली चिंगारियों से मशीन में आग लगी है। पुलिस को मौके पर माचिस की डिब्बी व जली हुई तीलियां भी पड़ी मिली है। वारदात से पहले बदमाशों ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के तार भी काट दिए।
जानकारी के अनुसार शाहपुरा -अजीतगढ़ स्टेट हाइवे स्थित नाथावाला गांव में एसबीआई बैंक का एटीएम लगा हुआ है। एटीएम मशीन में करीब 42 लाख 90 हजार रुपए की राशि थी। सोमवार रात को बदमाश शटर तोडक़र अंदर घुस गए और गैस कटर से एटीएम मशीन को काट कर उसमें से 39 लाख 90 हजार रुपए निकाल ले गए। जबकि शेष 3 लाख रुपए के नोट जली स्थिति में घटनास्थल पर पड़े मिले हैं।
सुबह लोग एटीएम बूथ पर राशि निकलवाने आए तो एटीएम बूथ की हालत देखकर दंग रह गए। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इधर, पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद बदमाशों को पकडऩे के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया है। साथ ही आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरों की भी तलाश की जा रही है, ताकि कुछ सुराग हाथ लग सके, लेकिन अभी तक बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लग पाया है।
एएसपी, डीएसपी ने लिया जायजा, एफएसएल टीम ने लिए फिंगरप्रिंट

सूचना पाकर कोटपूतली एएसपी रामकुंवार कस्वां, शाहपुरा डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया, शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह व भाबरू पुलिस थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी कालूराम झिरवाल मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एटीएम मशीन में करीब 42 लाख 90 हजार रुपए की राशि थी। पुलिस ने बैंक अधिकारियों व एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। एफएसएल टीम ने मौके से फिंगरप्रिंट व नमूने एकत्रित किए है। इस संबंध में हिताची पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि एडवोकेट नरेंद्र पलसानिया ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। फिलहाल पुलिस ने टीम बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
एटीएम आबादी से दूर, सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं
नाथावाला गांव में जिस स्थान पर यह घटना घटित हुई है, वह स्थान आबादी से कुछ दूर है। साथ ही एटीएम बूथ पर सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं है। इस एटीएम बूथ पर सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं था। यदि यहां सिक्योरिटी गार्ड होता तो यह घटना नहीं होती।
कंपनी प्रतिनिधियों का पुलिस दिन भर करती रही इंतजार
घटना के बाद पुलिस दिनभर बैंक व एटीएम बूथ की व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाल रही कम्पनियों के प्रतिनिधियों का इंतजार करती रही। जानकारी के अनुसार एटीएम बूथ एसबीआई बैंक का है। इस बूथ का मैनेजमेंट हिताची कंपनी, प्रेटो कम्पनी मशीन का मेंटिनेंस व सीएमएस कम्पनी कैश डालने का काम करती है। ऐसे में घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक व अन्य कंपनी के प्रतिनिधियों से सम्पर्क साधकर मौके पर पहुंचने की बात कही, तो सभी ने एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर पल्ला झाड़ते नजर आए।
अपराधियों के पकडऩे के लिए 3 टीमें गठित, आसपास इलाके में ढूंढ रहे सीसीटीवी कैमरे

एटीएम में लूट की घटना के बाद घटना के खुलासे व अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने मौका-मुआयना कर विशेष टीमें गठित की है। एएसपी रामकुंवार कस्वां ने बताया कि बदमाशों को पकडऩे के लिए 3 टीमों का गठन किया गया है, जिसमें शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह व एएसआई अशोक कुमार, त्रिवेणी चौकी प्रभारी विष्णु मीणा, भाबरू पुलिस थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी कालूराम झिरवाल को शामिल किया गया है।
टीम आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे व संदिग्ध लोगों से पूछताछ के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरे तलाश रही है, जिससे कुछ सुराग हाथ लग सके। अभी तक बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लग पाया है।

Home / Bassi / एसबीआई के एटीएम बूथ को गैस कटर से काटकर 39 लाख 90 हजार पार कर ले गए बदमाश, आग से 3 लाख जल गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.