बस्सी

शाहपुरा की 8 पंचायतों को नवसृजित भाबरू थाने में जोडऩे का नहीं थम रहा विरोध

-विराटनगर की 13 ग्राम पंचायतें भाबरू में और शाहपुरा की 16 ग्राम पंचायतें सीआई थाना शाहपुरा में रखने की मांग

बस्सीOct 19, 2021 / 09:31 pm

Satya

शाहपुरा की 8 पंचायतों को नवसृजित भाबरू थाने में जोडऩे का नहीं थम रहा विरोध

-पूर्व विधायक ने सीएम को पत्र लिखकर आठों पंचायतों को यथावत शाहपुरा में रखने की मांग की
शाहपुरा।

शाहपुरा क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों को नवसृजित भाबरू पुलिस थाने में जोडऩे का मामला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा। विराटनगर विधायक इन्द्राज गुर्जर की ओर से 4 ग्राम पंचायतों को पुन: शाहपुरा थाने के अधीन करने के लिए पत्र लिखने के बाद अब पूर्व विधायक डॉ. फूलचंद भिण्डा ने सभी 8 ग्राम पंचायतों को ही यथावत शाहपुरा पुलिस थाने के अन्तर्गत करने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।
पूर्व विधायक डॉ. भिण्डा ने सीएम को लिखा है कि सरकार ने हाल ही विराटनगर के भाबरू में नया पुलिस थाना सृजित किया है। जिसमें शाहपुरा तहसील की 8 ग्राम पंचायतें जो शाहपुरा के नजदीक है, उनको जोड़ा है। जो कि प्रशासनिक और भौगोलिक दृष्टि से उचित नहीं है। सीआई थाना शाहपुरा में 8 ग्राम पंचायतें और भाबरू एसएचओ थाने के अन्तर्गत 21 ग्राम पंचायतें रखना न्यायोचित नहीं है।
इसलिए विराटनगर तहसील की 13 ग्राम पंचायतें भाबरू नए थाने में और शाहपुरा तहसील की 16 ग्राम पंचायतें सीआई थाना शाहपुरा में रखी जाए। यह जनता के हित के साथ ही प्रशासनिक दृष्टि से भी सुविधाजनक है। पूर्व विधायक ने विराटनगर तहसील की 13 पंचायतें भाबरू में और शाहपुरा की ग्राम पंचायतों पूर्व की भांति शाहपुरा थाने के अन्तर्गत रखने की मांग की। ताकि आमजन को भी आवागमन की परेशानी नहीं हो।
विधायक ने 4 पंचायतों को यथावत रखने के लिए लिखा था पत्र
उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से नवसृजित भाबरू थाने में शाहपुरा क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों को जोडऩे पर अधिक दूरी के चलते आवागमन की समस्या को देखते क्षेत्रवासी लम्बे समय से आंदोलनरत थे। इस पर करीब 10 दिन पहले क्षेत्रीय विधायक ने चिमनपुरा, नाथावाला सहित चार ग्राम पंचायतों को यथावत शाहपुरा में रखने के लिए सीएम को पत्र लिखा था।

Home / Bassi / शाहपुरा की 8 पंचायतों को नवसृजित भाबरू थाने में जोडऩे का नहीं थम रहा विरोध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.