जयपुर जिले के शाहपुरा में राइजिंग लाइन में हुए अवैध कनेक्शनों के खिलाफ जलदाय विभाग की ओर से तीन दिन की कार्रवाई के दौरान अब तक 31 अवैध कनेक्शन काटे जा चुके हैं, जिनसे हर रोज करीब 65 हजार लीटर से अधिक पानी की चोरी की जा रही थी। कनेक्शनधारी उपभोक्ता पेयजल की बूंद बूंद को तरस रहे हैं, जबकि अवैध रुप से कनेक् शन कर पेयजल चोरी करने वाले अधिकांश लोग पेयजल का व्यावसायिक उपयोग कर रहे थे।
कहीं, हाइवे किनारे संचालित वर्कशॉप में वाहनों की धुलाई में काम ले रहा था, तो कहीं होटल ढाबों पर काम लिया जा रहा था। जलदाय विभाग के एईएन शिशुपाल सैनी ने बताया कि विभाग की टीम ने अलवर तिराहे से मिड वे तक राइजिंग लाइन की जांच कर अवैध कनेक् शनों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 10 अवैध कनेक् शनों को काटा गया। इस दौरान एक्सईएन विशाल सक्सैना, एईएन शिशुपाल सैनी, जेईएन पांचू राम स्वामी, तानसिंह चौधरी, पंप चालक सुरेश स्वामी, कुशाल ढबास, राधेश्याम कुमावत, जगदीश स्वामी सहित टीम में कई लोग शामिल थे।
कार्रवाई के दौरान पेयजल चोरी करने वाले मौके पर नहीं मिले। इस पर विभाग की टीम ने जेसीबी से खुदाई कर अवैध रूप से कर रखे अवैध कनेक् शनों को हटाया।
राइजिंग लाइन से हर रोज 65 हजार लीटर पानी की हो रही थी चोरी
राइजिंग लाइन से हर रोज 65 हजार लीटर पानी की हो रही थी चोरी
विभाग की टीम ने तीन दिन की कार्रवाई के दौरान ३१ अवैध कनेक्शन काटे हैं। यह मुख्य पेयजल लाइन है, जिससे 24 घंटे पेयजल सप्लाई होता है। उक्त लाइन से काटे गए अवैध कनेक् शनों के जरिए प्रतिदिन करीब 65 हजार लीटर से अधिक पानी चोरी किया जा रहा था। पेयजल चोरी करने वालों में से अधिकांश इस पेयजल का व्यावसायिक उपयोग ले रहे थे।
एईएन शिशुपाल सैनी ने बताया कि राइजिंग लाइन की जांच पूरी हो चुकी है। अब कस्बे के की लाइनों और जाजैमोड़ से स्टेडियम की तरफ जा रही पेयजल लाइन की भी जांच की जाएगी। यहां पूर्व में चार अवैध कनेक् शन काटे गए थे। उनकी भी जांच की जाएगी। अब अवैध कनेक् शनों के काटने से हजारों लीटर पेयजल की आवक बढ़ेगी, जिससे इस भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
थाने में कराएंगे मामला दर्ज
एक्सईएन विशाल सक्सैना ने बताया कि पेयजल लाइन में अवैध कनेक् शन कर पानी चोरी करने वालों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा। तीन दिन पहले विराटनगर इलाके में भी कई लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया था। अब शाहपुरा में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। ताकि अवैध कनेक् शन करने वालों पर लगाम लग सके।
एक्सईएन विशाल सक्सैना ने बताया कि पेयजल लाइन में अवैध कनेक् शन कर पानी चोरी करने वालों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा। तीन दिन पहले विराटनगर इलाके में भी कई लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया था। अब शाहपुरा में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। ताकि अवैध कनेक् शन करने वालों पर लगाम लग सके।