scriptinjured bird – परिंदों के मसीहा बनें ये शिक्षक | These teachers should become the messiah of the birds | Patrika News

injured bird – परिंदों के मसीहा बनें ये शिक्षक

locationबस्सीPublished: Jan 15, 2021 12:33:24 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

मकर संक्रांति के अवसर पर हुई पतंगबाजी के दौरान मांजे में उलझकर घायल हुए पक्षियों को निकालकर आजाद किया

injured bird - परिंदों के मसीहा बनें ये शिक्षक

injured bird – परिंदों के मसीहा बनें ये शिक्षक

मोजमाबाद। मकर संक्रांति के अवसर पर लोग छतों पर चढ़कर पतंगबाजी का लुत्फ ले रहे हैं, वही पतंगबाजी के दौरान मंजे से कई पक्षी घायल होते नजर आए, लेकिन इन पक्षियों की जान की रक्षा करना आम आदमी का फर्ज बनता है, यही फर्ज मकर संक्रांति पर एक शिक्षक निभाकर अनुकरणीय कार्य किया।
क्षेत्र में मकर संक्रांति के दिन उड़ाई जा रही पतंग और मंजे में उलझकर घायल हो रहे घायल पक्षियों को मांजे से मुक्त कराकर जीवदया के साथ जीव के प्रेम का संदेश दिया। यह कार्य किया है क्षेत्र के एक शिक्षक ताराचंद धोबी एवं सद्दाम नागौरी ने, जिन्होंने मांजे से फसें पक्षी को घायल अवस्था में देखकर पक्षी को मांजे से मुक्त करा कर मकर संक्रांति के अवसर पर एक अच्छा संदेश।
पतंगबाजी का लिया आनंद
बडके बालाजी. क्षेत्र सहित आसपास के गांवों में गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जहां एक ओर लोग पतंग उड़ाने के लिए घरों कि छतों पर गानों कि धुन के साथ पतंगों को उड़ाने का आनन्द लिया, वही महिलाओं ने दान पुण्य किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो