scriptInspire Award – इंस्पायर अवार्ड में इन तीन छात्रों का चयन | These three students selected in Inspire Award | Patrika News

Inspire Award – इंस्पायर अवार्ड में इन तीन छात्रों का चयन

locationबस्सीPublished: Oct 25, 2020 07:18:23 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

तीनों छात्रों प्रत्येक छात्र को प्रतिवर्ष 80 हजार रुपए की छात्रवृति पांच वर्ष के लिए मिलेगी।

Inspire Award - इंस्पायर अवार्ड में इन तीन छात्रों का चयन

Inspire Award – इंस्पायर अवार्ड में इन तीन छात्रों का चयन

पचकोडिय़ा। कस्बे के समीप खेजड़ावास ग्राम स्थित राजीव सीनियर सैकण्डरी स्कूल से तीन छात्रों का इंस्पायर अवार्ड छात्रवृति के लिए चयन हुआ हैं। 12वीं विज्ञान वर्ग में टॉपर आशीष किशनावत, अजय जाजुन्दा, त्रिलोक बागडी को केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रत्येक छात्र को प्रतिवर्ष 80 हजार रुपए की छात्रवृति पांच वर्ष के लिए मिलेगी।
संस्था निदेशक ताराचंद कुमावत ने बताया कि स्थानीय विद्यालय के 12वीं विज्ञान वर्ग के टॉपर तीन विद्यार्थियों का इंस्पायर अवार्ड छात्रवृति के लिए चयन हुआ हैं, जिन्हें छात्रवृति के रूप में बारह लाख रुपए की राशि मिलेगी।
प्रतिवर्ष 80 हजार रुपए मिलेंगे
कुमावत ने बताया कि 12वीं विज्ञान वर्ग में टॉपर आशीष किशनावत, अजय जाजुन्दा, त्रिलोक बागडी को केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रत्येक छात्र को प्रतिवर्ष 80हजार रुपए की छात्रवृति पांच वर्ष के लिए मिलेगी। इस अवसर पर शिक्षाविद् मोहनसिंह बारेठ, जगदीश प्रसाद घासल, नवरतन कुमावत, डॉ. महेश सैनी, सूरजभान चौधरी, संजय नायक, प्रहलाद घासल, नेमीचंद कुमावत सहित अनेक गुरुजन मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो